Advertisement

दिल्ली में 20 जनवरी से डीजीपी कॉन्फ्रेंस, एम्स जैसे संस्थानों पर साइबर अटैक रोकने पर होगा मंथन

दिल्ली में इस बार देशभर के डीजीपी जुटेंगे. यहां 20 जनवरी से तीन दिन के लिए बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में एम्स जैसे बड़े संस्थानों में साइबर अटैक की घटनाओं को रोकने पर चर्चा होगी. इसके अलावा इस बार भी तटीय सुरक्षा, ड्रग, आतंकवाद, अपराध जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे.

दिल्ली में 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होगी कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो) दिल्ली में 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होगी कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

दिल्ली में 20 से 22 जनवरी तक देशभर के डीजीपी, आईजी और सभी खुफिया एजेंसियों के अफसरों की कॉन्फ्रेंस होगी. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में एम्स जैसे बड़े संस्थानों में बड़े साइबर अटैक रोकने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा, ड्रग, ड्रोन और टेरर समेत बड़े अपराधों पर लगाम लगाने पर गहन चर्चा होगी. बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने आइडिया और भविष्य की योजनाएं साझा करेंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बैठक में इस बात पर ज्यादा फोकस होगा कि बड़ी ड्रग डील न हो सके और तस्करों पर पहले से ही नकेल कैसे कसी जा सके, इसके लिए योजनाएं पर बात होगी. इसके अलावा बैठक में तटीय सुरक्षा, अपराधी और आतंकवादी जोड़ पर नकेल कसने को लेकर चर्चा होगी. बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति बनेगी, उन पर देशभर में एक साझा एक्शन प्लान तैयार होगा.

पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 17 और 18 अगस्त को देश के सभी राज्यों के डीजीपी, सभी सुरक्षा एजेंसी के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में देश की सुरक्षा से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई थी. बैठक में देश भर में चल रहे नक्सल गतिविधियों, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की देशभर की गतिविधियों, साइबर सुरक्षा, बोर्डर मैनेजमेंट समेत अन्य पहलूओं पर चर्चा हुई थी. इसके अलावा सभी राज्यों में ड्रोन के इस्तेमाल के पहलूओं पर बात हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement