Advertisement

धीरज साहू के ठिकानों पर बेहिसाब कैश की गिनती जारी... 300 करोड़ नकद मिला, 136 में से कई बैग अब भी खुलने बाकी

धीरज साहू के यहां पकड़ा गया कैश, किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में पकड़ा गया "अब तक का सबसे अधिक" काला धन हैं. इसके अलावा 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है. सूत्रों ने बताया कि अभी तक 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की जा चुकी है और ओडिशा में सरकारी बैंक शाखाओं में लगातार नकदी जमा की जा रही है. ये नोट अधिकतर 500 रुपये के हैं.

धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश की गिनती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. चार दिन बाद भी नोटों की गिनती लगातार जारी है. 136 बैग में भरे कैश की गिनती होनी है, लेकिन सामने आया है कि अभी भी कुछ बैग खुलने बाकी है, जबकि जब्त की गई रकम अब 300 करोड़ तक पहुंच सकती है. बता दें कि,   शुक्रवार को जब नोटों की गिनती की गई थी तो 225 करोड़ रुपये की रकम सामने आई थी. आईटी अधिकारियों को संदेह है कि जब्त की गई कुल रकम 300 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. 

धीरज साहू के यहां पकड़ा गया कैश, किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में पकड़ा गया "अब तक का सबसे अधिक" काला धन हैं. इसके अलावा 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है. सूत्रों ने बताया कि अभी तक 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की जा चुकी है और ओडिशा में सरकारी बैंक शाखाओं में लगातार नकदी जमा की जा रही है. ये नोट अधिकतर 500 रुपये के हैं.

धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा कैश और 3 बैग ज्वेलरी मिलने के बाद राजनीति गरमा गई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवा महल सीट से चुने गए बीजेपी के नए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पार्टी और धीरज साहू के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और कहा कि सबका हिसाब लेंगे. कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, '310 करोड़ से ऊपर की धन राशि अलमारियों में मिली है, इनके झूठे आरोप जनता को पता हैं, जो पैसे इनके पास जमा हैं सभी एजेंसियां निकालेगी, दोषियों को सजा मिलेगी. पूरे देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई है, सबका हिसाब लेंगे.'

Advertisement

धीरज साहू के ठिकानों से कैश के साथ 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है. आयकर विभाग की टीम इस बात का पता लगा रही है कि साहू ने और कितनी काली कमाई छुपा रखी है. इसी को लेकर साहू के घर पर इनकम टैक्स की रेड अभी भी जारी है. उनके घर से बीते दो दिनों में इतना कैश मिला था कि उसे गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई. साहू के घर पर अभी भी अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement