Advertisement

'चिन्मय दास हिंदू हैं, इस्कॉन को उनका समर्थन करना चाहिए', बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की देशद्रोह के आरोप में हुई गिरफ्तारी पर वहां की इस्कॉन सोसाइटी ने किनारा कर लिया है. बांग्लादेश की इस्कॉन सोसाइटी ने कहा कि उनका चिन्मय दास से कोई संबंध नहीं है. इस मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू होने के नाते इस्कॉन को चिन्मय दास का सपोर्ट करना चाहिए.'

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. (Aajtak Photo) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. (Aajtak Photo)
रवीश पाल सिंह
  • ओरछा,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' नौवें दिन ओरछा धाम में समाप्त हो गई. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू समाज को जात-पात से ऊपर उठकर एकजुट करने के लिए इस पदयात्रा की शुरुआत 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से की थी. उनकी 160 किलोमीटर की इस पदयात्रा का अंतिम पड़ाव ओरछा में रामराजा दरबार रहा. इस दौरान उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी.  

Advertisement

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले चार युवकों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है. इसे लेकर धीरेंद्र शास्त्री  ने कहा, 'आतंकवादियों को मुआवजा देना, आतंक को बढ़ावा देना है. कानून पर हाथ उठाना मतलब आतंकवाद करना. इससे लगता है कि इनके ऊपर के आका इस देश के कानून को हाथ में लेना चाहते हैं. वक्फ  की आड़ में दंगे कराये जा रहे हैं. वक्फ बोर्ड देश तोड़ने के लिए है.'

यह भी पढ़ें: 9 दिन में 160 KM... ओरछा आखिरी पड़ाव, आज खत्म होगी धीरेंद्र शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा

बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की देशद्रोह के आरोप में हुई गिरफ्तारी पर वहां की इस्कॉन सोसाइटी ने किनारा कर लिया है. बांग्लादेश की इस्कॉन सोसाइटी ने कहा कि उनका चिन्मय दास से कोई संबंध नहीं है. इस मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'हिंदू होने के नाते इस्कॉन को चिन्मय दास का सपोर्ट करना चाहिए.' धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'इस्कॉन में तो हिंदू रहते हैं ना? चिन्मय दास को इस्कॉन से बेदखल किया ठीक है, पर वह हिंदू तो है ना? हिंदू होने के नाते इस्कॉन को उनका समर्थन करना चाहिए. चिन्मय भी तो मंत्रों का जाप करता होगा, उस नाते तो उसका सपोर्ट करो.' 

Advertisement

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू संत की गिरफ्तारी पर भारत के स्टैंड की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाना बहुत रूरी है. क्योंकि भारत ने बांग्लादेश को आजाद कराने में सहयोग किया है. वहां के हिंदुओं को भी अब घरों से बाहर निकलकर शठे शाठ्यं समाचरेत् (जैसे को तैसा जवाब), जैसा व्यवहार करना चाहिए. वर्ना वे खत्म हो जाएंगे.' वक्फ बोर्ड पर शास्त्री ने कहा, 'इस देश की अपनी शिक्षा प्रणाली है. इतने सारे शिक्षा बोर्ड हैं. एक देश में एक ही शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: 'सड़कों पर उतरो, नहीं तो तुम्हारे सभी मंदिर मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे...', बांग्लादेश के हिंदुओं से बोले धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'भारत में शिक्षा के लिए वक्फ की जरूरत नहीं है, नहीं है, नहीं है. यहां सरकारी शिक्षा भी मुफ्त है, राशन मुफ्त है. वे इसका पूरा मजा लेते हैं, इसलिए वक्फ बोर्ड की आवश्यकता नहीं है. वक्फ की आड़ में भूमाफिया बन गए हैं, उसकी आड़ में देश में दंगे कराये जा रहे हैं, उसकी आड़ में 5-5 लाख का मुआवजा वक्फ की जमीनों से दिया जा रहा है. इसलिए वक्फ बोर्ड की आवश्यकता नहीं है. देश को तोड़ने के लिए वक्फ बोर्ड है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement