Advertisement

Rajasthan: शादी में अवैध हथियार से की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से लड़की के मामा की मौत 

राजस्थान के धौलपुर जिले में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी. मृतक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला है और वह अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतक के परिजन. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतक के परिजन.
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर कुछ युवकों ने अवैध हथियार से कई राउंड हर्ष फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उप खंड के अंबरपुर गांव का है. यहां उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अंगूठी गांव का रहने वाला 46 साल का कमल सिंह 19 अप्रैल को भांजी की शादी में शामिल होने के लिए राजाखेड़ा उपखंड के गांव अंबरपुर में रिश्तेदार पप्पू प्रजापति के घर आया था. रात को शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. 

यह भी पढ़ें- मैरिज ट्रैप, जालसाज दुल्हन, मास्टरमाइंड बिचौलिया... दूल्हे की फैमिली को बुलाया, शॉपिंग कराई, फिर शादी की और बारात विदा कर रास्ते में लूट लिया

रिश्तेदार और अन्य ग्रामीण शादी का लुत्फ उठा रहे थे. शादी समारोह में डीजे पर कुछ युवक डांस कर रहे थे. तभी डीजे पर अपने अन्य साथियों के साथ डांस कर रहे रामवीर सिंह ने 315 बोर के अवैध कट्टे से दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी. 

Advertisement

इस दौरान डीजे के पास ही घर की छत पर बैठकर डांस देख रहे कमल सिंह के कमर में बायीं ओर गोली लग गई. इसके बाद कमल सिंह छत पर ही गिर गया. शादी समारोह में कमल सिंह को गोली लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. इस दौरान आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद गोली लगने से घायल हुए कमल सिंह को परिजन उत्तर प्रदेश के शमसाबाद इलाज के लिए लेकर जा रहे थे. मगर, यूपी पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक कर वापस राजाखेड़ा भेज दिया. 

इसके बाद चिकित्सकों ने घायल का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों इसकी सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया. पुलिस ने आज शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी है. 

पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 में मामला दर्ज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक कमल सिंह के बड़े भाई गिर्राज सिंह ने मामला दर्ज कराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement