Advertisement

डिजिटल होगा अब स्किल डेवलपमेंट, ऑनलाइन पाठ्यक्रम हो रहा तैयार

शुरूआती तौर पर डिजिविद्यापीठ डिजिटल मीडिया मार्केटिंग, मोबाइल जर्नलिज्म जैसे कई कोर्स शुरू करेगी. इस तरह के कोर्स मौजूदा पेशेवरों के कौशल विकास में अहम रोल अदा करेंगे. साथ ही उन्हें आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार करेंगे. बाद में अन्य क्षेत्रों में भी नए कोर्स आरंभ किए जाएंगे.

डिजिटल माध्यम से होगा कौशल विकास, डिजिविद्यापीठ और स्किल काउंसिल में समझौता. डिजिटल माध्यम से होगा कौशल विकास, डिजिविद्यापीठ और स्किल काउंसिल में समझौता.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • एनएसडीसी ने कौशल विकास कार्यक्रमों को प्राथमिकता देनी शुरू की
  • ऑनलाइन पाठ्यक्रम को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए
  • मार्केटिंग, मोबाइल जर्नलिज्म जैसे कई कोर्स शुरू होंगे

कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन (एनएसडीसी) ने डिजिटल माध्यम से चलने वाले कौशल विकास कार्यक्रमों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी है. इसके चलते एनएसडीसी की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट काउंसिल (एमईएससी) ने डिजिटल माध्यम से पेशेवरों को प्रशिक्षण देने वाली संस्था डिजिविद्यापीठ के साथ समझौता किया है. डिजिविद्यापीठ उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करेगी जिन्हें एमईएससी मान्यता प्रदान करेगी. 

Advertisement

हाल ही में, एमईएससी के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मोहित सोनी एवं डिजिविद्यापीठ के प्रबंध निदेशक प्रदीप खत्री के बीच ऑनलाइन पाठ्यक्रम को लेकर एमओयू (समझौते का दस्तावेज) पर हस्ताक्षर किए गए. 

शुरूआती तौर पर डिजिविद्यापीठ डिजिटल मीडिया मार्केटिंग, मोबाइल जर्नलिज्म जैसे कई कोर्स शुरू करेगी. इस तरह के कोर्स मौजूदा पेशेवरों के कौशल विकास में अहम रोल अदा करेंगे. साथ ही उन्हें आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार करेंगे. बाद में अन्य क्षेत्रों में भी नए कोर्स आरंभ किए जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV  

इस मौके पर मोहित सोनी ने कहा कि डिजिविद्यापीठ युवाओं के करियर को भावी जरूरतों के अनुरूप आकार देने में सक्षम है. रोजगार के क्षेत्र भविष्य में युवाओं के करियर में जो चुनौतियां आएंगी उनका समाधान डिजिविद्यापीठ ने निकाला है.  

डिजिविद्यापीठ के प्रबंधन निदेशक प्रदीप खत्री ने कहा कि एमईएससी के साथ मिलकर कार्य करना उनके लिए गौरव का विषय है. इससे उन्हें कौशल विकास मिशन और डिजिटल भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए ज्यादा परिश्रमम करने की प्रेरणा प्राप्त होगी.  

Advertisement

बता दें कि सरकार ने कौशल विकास मिशन के तहत 2022 हर साल 12 लाख लोगों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा है. वहीं, कोरोना संकट के चलते यह क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. इसलिए अब डिजिटल माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रमों को गति देकर लक्ष्य हासिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement