Advertisement

16 एकड़ में टेंट और हजारों लोगों को न्योता, दिग्विजय चौटाला की इस दिन होगी ग्रैंड वेडिंग

दिग्विजय चौटाला की शादी और रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम दिल्ली में रखा गया है. शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की उम्मीद है. पिछले दिनों ही दिग्विजय चौटाला खुद बॉलीवुड स्टार सलमान खान और मशहूर सिंगर कैलाश खेर से मिलकर आए हैं. इसके अलावा केंद्र एवं राज्यों के दिग्गज नेताओं को शादी का निमंत्रण दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
बलजीत सिंह
  • सिरसा,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले सिरसा में 10 मार्च को प्रीतिभोज का कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम के लिए 16 एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. वीआईपी लोगों के लिए अलग पंडाल होगा. प्रीतिभोज के लिए कार्ड बांटे जा रहे हैं. शादी में प्रदेशभर से लोगों के आने की उम्मीद है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दिग्विजय चौटाला की शादी दिल्ली में 15 मार्च को है. चौटाला पंजाब की रहने वाली 'लगन रंधावा' के साथ शादी कर रहे हैं. दिल्ली में रिंग सेरेमनी और शादी का कार्यक्रम रखा गया है. शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की उम्मीद लगाई जा रही है.

सलमान खान और मशहूर सिंगर कैलाश खेर से मिले दिग्विजय चौटाला

बता दे की  पिछले दिनों दिग्विजय चौटाला खुद बॉलीवुड स्टार सलमान खान और मशहूर सिंगर कैलाश खेर से मिलकर आए हैं. उसकी तस्वीरें चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इसके अलावा केंद्र और कई राज्यों के दिग्गज नेताओं को शादी का निमंत्रण दिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी को शादी का भेजा गया निमंत्रण

वहीं, दिग्विजय चौटाला के पिता अजय चौटाला ने कहा कि सिरसा में 10 मार्च को शादी से पहले एक बड़े कार्यक्रम रखा गया है. इसके अलावा 13 मार्च की दिल्ली में रिंग सेरेमनी और 15 मार्च को शादी का कार्यक्रम होगा. इसके लिए ग्राम पंचायतों से लेकर पार्टी वर्कर्स को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक हजारों लोगों को शादी का निमंत्रण भेजा गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement