Advertisement

दिग्विजय के बयान पर बरसी AIMIM, कहा-आपके नेता पुश्तैनी सीट हारे, वो भी क्या हमारी गलती?

हाल ही में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से ओवैसी की पार्टी AIMIM पर भी तंज कसा गया था. उन्होंने AIMIM की बीजेपी से तुलना कर दी थी और दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बता दिया था.

दिग्विजय के बयान पर भड़क गई ओवैसी की पार्टी दिग्विजय के बयान पर भड़क गई ओवैसी की पार्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST
  • दिग्विजय के बयान पर भड़क गई ओवैसी की पार्टी
  • दिग्विजय सिंह को साध्वी प्रज्ञा से मिली हार को भी याद दिलाया

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी सियासी टिप्पणियां भी राजनीति को गरमा जाती हैं. हाल ही में उनकी तरफ से ओवैसी की पार्टी AIMIM पर भी तंज कसा गया था. उन्होंने AIMIM की बीजेपी से तुलना कर दी थी और दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बता दिया था. अब उनके उस बयान पर ओवैसी की पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

Advertisement

दिग्विजय के किस बयान पर भड़क गई AIMIM?

पार्टी के ट्विटर हैंडल की तरफ से दिग्विजय सिंह और उनकी पार्टी पर तंज कसा गया है. कांग्रेस नेता को उनकी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मिली करारी हार को फिर याद दिलाया गया है. ट्वीट कर लिखा गया है- भोपाल से लोकसभा का चुनाव आतंक के आरोपी से हार गए, वहां तो मजलिस नहीं थी. आपके नेता अमेठी की पुश्तैनी सीट हार गए, क्या उस हार का ठीकरा भी हमारे सिर फोड़ेंगे? आप अयोध्या में राम मंदिर के लिए चांदी की ईंट भेजिए, लेकिन मज़हब के नाम पर सियासत करने का ठप्पा हम पर लगा दीजिए, ये भी ठीक है.

अब जिस बयान पर ये प्रतिक्रिया दी गई है, वो भी जान लीजिए. कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था- आज़ादी के पहले जिन्ना मुस्लिम लीग एक तरफ़, हिंदू महासभा व संघ एक तरफ़. आज़ादी के बाद ओवैसी MIM एक तरफ़, संघभाजपा एक तरफ़. दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. फूट डालो राज करो. गोरे चले गए, चेले छोड़ गए . दिग्विजय के इसी बयान पर AIMIM की तरफ से ये तल्ख टिप्पणी की गई है. 

Advertisement

क्लिक करें- ताबीज देने का काम RSS और बीजेपी 2014 से कर रहे हैं, गाजियाबाद की घटना पर बोले ओवैसी 

ओवैसी की राजनीति पर सियासत

वैसे ओवैसी और उनकी पार्टी ने ऐसी राजनीतिक विचारधारा अपना रखी है कि समय-समय पर उन पर दोनों बीजेपी और कांग्रेस हमला करते हैं. कभी बीजेपी, AIMIM को कांग्रेस की बी टीम बता देती है तो कभी कांग्रेस चुनाव के समय यहीं आरोप बीजेपी पर लगा देती है. दोनों ही पार्टी की तरफ से AIMIM पर धर्म के नाम पर सियासत करने का आरोप लगता है, लेकिन ओवैसी की पार्टी अपने इसी अंदाज से विस्तार भी कर रही है और कई राज्यों में सफलता के झंडे भी गाड़ रही है. दिग्विजय सिंह पर यूं हमला कर भी वही सियासी संदेश देने का प्रयास रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement