Advertisement

'तूने मेरे कुत्ते को कुत्ता कैसे बोला...', डॉग ओनर ने किसान को उतार दिया मौत के घाट

तमिलनाडु में पड़ोसियों के कुत्ते को 'कुत्ता' कहना किसान को भारी पड़ गया. पड़ोसियों ने किसान को इतनी सी बात के लिए मार डाला. दरअसल, किसान की पड़ोसियों के साथ उनके कुत्ते को लेकर रोजाना लड़ाई होती थी. जब उसने उनके कुत्ते को 'कुत्ता' कहकर पुकारना शुरू कर दिया तो लड़ाई ज्यादा बढ़ गई और इसकी कीमत किसान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रमोद माधव
  • डिंडिगुल,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

तमिलनाडु के डिंडिगुल से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक किसान को उसके पड़ोसियों ने महज इस बात के लिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने उनके कुत्ते को 'कुत्ता' बोल दिया था. मामला थाड़ीकोम्बू गांव का है. 

मृतक रायप्पन थाडिकोम्बु एक किसान था. उसका अक्सर अपने पड़ोसियों डैनियल और विन्सेट के साथ उनके कुत्तों को लेकर विवाद रहता था. वे उसके रिश्तेदार भी थे. रायप्पन उन्हें कहता था कि उनका कुत्ता काफी आक्रामक है. वे राह चलते लोगों को नुकसान पहुंचाता है. वे हमेशा कुत्ते को बांधने के लिए कहता. फिर भी पड़ोसी अपने कुत्ते को खुला छोड़ कर रखते थे.

Advertisement

बताया जाता है कि कुत्ते ने कई लोगों को काट खाया था. रायप्पन को भी उनके कुत्ते ने कई बार काटा था. इसी बात से वह पड़ोसियों से खफा था. उसने उनसे कई बार इसकी शिकायत की. फिर भी जब उन्होंने कुत्ते को बांधना शुरू नहीं किया तो रायप्पन ने उनके कुत्ते को उसके नाम से पुकारने की बजाय 'कुत्ता' बुलाना शुरू कर दिया.

इससे पड़ोसियों को गुस्सा आ गया. रविवार को जब रायप्पन वहां से गुजर रहा था. उसने फिर पड़ोसियों के कुत्ते को 'कुत्ता' कहकर पुकारा. जिससे पड़ोसी गुस्सा हो गए. इसी बात को लेकर उनकी रायप्पन से बहसबाजी शुरू हो गई. गुस्से मे पड़ोसियों ने कहा कि तूने ऐसे कैसे हमारे कुत्ते को 'कुत्ता' कहा. इसका नाम है. उससे पुकारा कर. रायप्पन ने कहा कि मैं इसे 'कुत्ता' ही कहूंगा. जिसके बाद बहसबाजी लड़ाई में बदल गई.

Advertisement

रायप्पन पास से एक छड़ी उठा लाया और कुत्ते को मारने की कोशिश करने लगा. तभी डैनियर और विन्सेट ने उसे धक्का दे दिया. धक्का लगने से वह नीचे गिर गया. उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement