Advertisement

दिशा रवि की रिहाई के लिए स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट, सोशल मीडिया से लेकर तमाम दलों ने उठाई आवाज

किसानों के आंदोलन के दौरान चर्चा में आया टूलकिट मामला अब गंभीर हो चला है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु से 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार किया है.

दिशा के समर्थन में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन (PTI) दिशा के समर्थन में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन
  • क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट दिशा रवि अरेस्ट
  • दिशा के समर्थन में चल रहे हैं प्रदर्शन

किसानों के आंदोलन के दौरान चर्चा में आया टूलकिट मामला अब गंभीर हो चला है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु से 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. दिशा एक क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट हैं, उनपर आरोप है कि जिस टूलकिट को ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया था. वो दिशा ने ही एडिट की, उसे आगे बढ़ाया. 

अब इस मामले में दिशा रवि को दिल्ली की एक अदालत ने 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया है. जिसके बाद से ही ये मामला राजनीतिक तौर पर भी तूल पकड़ रहा है. कई विपक्ष के नेताओं, एक्टिविस्ट, संगठनों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को गलत बताया है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी दिशा के पक्ष में ट्रेंड चल रहे हैं और स्टूडेंट अपनी आवाज़ रख रहे हैं.

Advertisement
दिशा रवि को किया गया है अरेस्ट.


कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते दिनों दिशा रवि के समर्थन में छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया गया. ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से ही किया गया. इतना ही नहीं छात्रों की ओर से यहां पुलिसकर्मियों को पौधा भी दिया गया, साथ ही दिशा को रिहा करने की अपील की गई. सोशल मीडिया पर भी #ReleaseDisha, #JusticeForDisha, #IamwithDisha जैसे हैशटेग ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं.

पुलिसवालों को पौधा दे रहे हैं छात्र.


राजनीतिक बयानबाजी भी हुई तेज
इतना ही नहीं अब ये मामला राजनीतिक तौर पर काफी बड़ा होता जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश समेत कई बड़े नेताओं ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पी. चिदंबरम की ओर से सवाल दागा गया कि क्या 21 साल की एक लड़की देश के लिए खतरा बन गई है. क्या एक टूलकिट सीमा पर घुसपैठ कर रहे चीन के सैनिकों से भी अधिक खतरनाक हो चली है. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री के जवाब में मौजूदा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उतरे और उन्होंने एक ट्वीट करते हुए तंज कसा कि ये सभी टूल एक ही किट के चट्टे-बट्टे हैं. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दिशा रवि की गिरफ्तारी का मसला दुनिया में सुर्खी बटोर रहा है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने भी दिशा के समर्थन में ट्वीट किया है.

आपको बता दें कि बीते दिनों किसानों के आंदोलन के समर्थन में क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने एक ट्वीट किया था. इसी दौरान एक टूलकिट भी ट्वीट की थी, जो बाद में डिलीट कर दी गई. इसमें ट्वीट के पैटर्न और अन्य काफी चीजों का जिक्र था, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था. अब इसी केस की जांच के तहत दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement