Advertisement

गुरुग्राम के फॉर्म हाउस में पार्किंग को लेकर विवाद, संचालक की पीट-पीट कर हत्या

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस में पार्किंग को लेकर झगड़ा होने के बाद संचालक प्रवीण की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पार्टी मनाने आए युवकों पर मारपीट करने के आरोप में डीएलएफ फेज वन थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस में अब हत्या की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.

पार्किंग विवाद में संचालक की हत्या पार्किंग विवाद में संचालक की हत्या
नीरज वशिष्ठ/अरविंद ओझा
  • गुरुग्राम,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में फॉर्म हाउस के गार्डन में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में संचालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पार्टी मनाने आए युवकों पर मारपीट करने के आरोप में डीएलएफ फेज वन थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस की मानें तो 28 जनवरी को थाना डीएलएफ फेज-1 में सूचना मिली कि बलियावस के एक गार्डन में झगड़ा हो गया है, जिसमें गार्डन संचालक प्रवीण की अस्पताल में मौत हो गई. सूचना पाकर डीएलएफ थाना फेज-1 की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची.

Advertisement

मृतक के साथी ने पुलिस को बताया कि प्रवीण और उसने Oasis गार्डन बलियावास को लीज पर ले रखा है. 27 जनवरी की रात को Oasis गार्डन बलियावास में कुछ स्टूडेंट पार्टी करने आए थे. पार्टी करने आए स्टूडेंट्स के साथ कुछ लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट की. 

जब प्रवीण बीच-बचाव करने लगा, तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे प्रवीण को गम्भीर चोट लगी. प्रवीण को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां प्रवीण की मौत हो गई. 

ज्यादा चोट लग जाने की वजह से प्रवीन की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जांच के दौरान डीएलएफ फेज-1 और क्राइम यूनिट सिकंदरपुर की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई करते हुए हमला करने के जुर्म में 2 आरोपियों को गुरुग्राम के बंधवाड़ी से पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपियों की पहचान आशीष और सचिन के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जन्मदिन मनाने आए छात्रों के साथ गाड़ी खड़ी करने की बात पर कहासुनी होने पर झगड़ा हो गया था. इस पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने फार्म हाऊस के अंदर घुसकर छात्रों और फार्म हॉउस के मालिक के साथ भी मारपीट की सजिसमें फार्म हॉउस के मालिक प्रवीन की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पार्टी में शामिल थे 10-15 छात्र-छात्राएं

निखिल रावत (बीटेक छात्र) बुलंदशहर का रहने वाला है, जबकि नीतीश कुमार बिहार के चंपारण का रहने वाला है और डीटीयू कॉलेज रोहिणी का छात्र है. उसकी जन्मदिन की पार्टी थी. पार्टी में 15 से 10 छात्र छात्राएं शामिल थीं. हत्यारोपी आशीष डिलीवरी बॉय और सचिन गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन फिलहाल नौकरी छूटी हुई थी.

बीती 27 जनवरी की देर रात 12 बजे छात्र पार्टी खत्म करने कैब बुक करके घर जाने की तैयारी में थे. तभी बलियावास का रहने वाला कंवर उर्फ कुक्की गार्डन के सामने से गुजर रहा था और पार्किंग को लेकर छात्रों से उलझा और मारपीट करने लगा. कंवर उर्फ कुक्की ने ही अपने अन्य साथियों को बुलाया, जो बलियावास गांव के बबल उर्फ बबलू के यहां शराब पी रहे थे. तमाम ग्रामीण युवाओं ने छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement