Advertisement

दिल्लीः महिला ने किया इंग्लैंड के PM को मेल, '2 घंटे में मदद करो वरना कर लूंगी खुदकुशी'

महिला को सुरक्षित बचाने वाली दिल्ली पुलिस का कहना है कि महिला डिप्रेशन में थी. घर में अकेले बंद रहती है. वह टीचर थी लेकिन उसकी नौकरी चली गई. पुलिस ने जिस वक्त रेस्क्यू कराया, उसके घर में दर्जनों बिल्लियां मिलीं. घर से दुर्गंध आ रही थी और चारों तरफ बदबू फैली थी.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • महिला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-21 की रहने वाली
  • नौकरी जाने, शादी टूटने और बढ़ते कर्ज की वजह से तनाव में थी
  • विदेश मंत्रालय से सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस ने बचाई जान

कोरोना संकट के बीच दिल्ली की एक महिला ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री को ही ई-मेल कर दिया. महिला ने ई-मेल के जरिए धमकी दी कि अगर उसे 2 घंटे में कोई मदद नहीं मिली तो वह खुदकुशी कर लेगी. मेल मिलते ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऑफिस हरकत में आया और तुरंत भारतीय दूतावास को अलर्ट किया और लगातार प्रयास के बाद महिला को सुरक्षित बचा लिया गया.

Advertisement

महिला की ओर से खुदकुशी किए जाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऑफिस ने भारतीय दूतावास को इस संबंध में सूचित किया. भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्रालय (MEA) को इस मामले से तुरंत अवगत कराया. फिर विदेश मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के पास सूचना भेजी.

विदेश मंत्रालय से सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आई और उसने महिला की ओर से भेजे गए ई-मेल का आईपी एड्रेस खोजा. फिर उसके घर पहुंचकर महिला का रेस्क्यू कराया.

इसे भी पढ़ें --- काउंटडाउन शुरू: भारत में 73 दिन में आएगी कोरोना वैक्सीन

पूरे अभियान को सफलतापूर्वक करने वाली दिल्ली पुलिस के मुताबिक, महिला डिप्रेशन में थी. अकेली घर में बंद रहती है. वह टीचर थी लेकिन उसकी नौकरी चली गई. पुलिस ने जिस वक्त रेस्क्यू कराया, उसके घर में दर्जनों बिल्लियां मिलीं. घर से दुर्गंध आ रही थी और चारों तरफ बदबू फैली थी.   

Advertisement

शादी टूटने और लोन का दबाव

मामला दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-21 का है. सूचना मिलने के बाद हरकत में आई अमन विहार पुलिस टीम की ओर से किए गए सक्रिय प्रयास की वजह से रोहिणी के सेक्टर -21 की निवासी महिला को खुदकुशी करने से रोक लिया गया.

इसे भी पढ़ें --- यूपी में बढ़ते अपराध पर बोले अखिलेश- अपराधी नहीं, बीजेपी सरकार ही गायब हो गई

पुलिस के मुताबिक महिला अपनी शादी के टूटने और अपने कुछ लोन के कारण होने वाले आर्थिक बोझ की वजह से मानसिक रूप से परेशान थी. पुलिस ने बताया कि बुधवार को रोहिणी सेक्टर-21 निवासी एक महिला का इंग्लैंड के प्रधानमंत्री को ई-मेल भेजकर मदद मांगना दिखाता है कि वो मानसिक रूप से बेहद परेशान है. उसने धमकी दी थी कि अगर उसे 2 घंटे में मदद नहीं मिली तो वह खुदकुशी कर लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement