Advertisement

होटल मालिक अभिजीत के साथ 3 महीने से लिव-इन-रिलेशनशिप में थी दिव्या, 100 घंटे बाद भी नहीं मिली मॉडल की लाश

मॉडल दिव्या पाहुजा हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह के साथ लिव इन में रह रही थी. गुरुग्राम डीसीपी ने बयाता कि जेल से बाहर आने के बाद दिव्या ने मुंबई की जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से अभिजीत की बात कराई थी. उन्होंने बताया कि होटल में मर्डर के बाद जिस बीएमडब्ल्यू से दिव्या की लाश ले जाई गई, वह कार पंजाब में मिल गई है. मामले की जांच की जा रही है.

होटल मालिक अभिजीत के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी दिव्या पाहुजा. होटल मालिक अभिजीत के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी दिव्या पाहुजा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

Divya Model Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा 25 जुलाई 2023 को जमानत पर जेल से रिहा हुई थी. वह जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के कहने पर होटल मालिक अभिजीत सिंह से मिली थी. इसके बाद वह लिव इन में रहने लगी. गुरुग्राम डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह ने पूछताछ में कई बातों का खुलासा किया है. मुंबई की जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से उसी ने बात कराई थी.

Advertisement

दिव्या पाहुजा और अभिजीत सिंह 3 महीने से टच में थे और लिव इन पार्टनर के तौर पर रहने लगे थे. इसी दौरान दिव्या ने अभिजीत की अश्लील वीडियो तस्वीरें मोबाइल में कैद कर ली थीं. उसी को लेकर दिव्या अभिजीत सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी. इस बात को लेकर अभिजीत ने दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी. डीसीपी का कहना है कि हत्या के बाद जिस बीएमडब्लयू से दिव्या की लाश को ले जाया गया था, उस कार को पंजाब के पटियाला बस अड्डे से बरामद कर लिया गया है. उस कार की डिग्गी खोलने के प्रयास जारी हैं.

यहां देखें वीडियो

मंगलवार की देर रात होटल सिटी प्वाइंट में दिव्या को मारी गई थी गोली

बता दें कि 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की मंगलवार की देर रात गुरुग्राम में एक होटल में हत्या कर दी गई थी. दिव्या पहले गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी. पुलिस ने दिव्या की हत्या के आरोप में होटल मालिक अभिजीत सिंह और होटल में काम करने वाले ओम प्रकाश व हेमराज को गिरफ्तार किया. ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या की लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर, प्रेमिका, एनकाउंटर और बदला... फिल्मी कहानी से कम नहीं है मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस

होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे. अभिजीत के दोनों साथी दिव्या के शव को अभिजीत की BMW कार की डिग्गी में डालकर फरार हो गए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

अभिजीत को ब्लैकमेल कर रही थी दिव्या, बना लिए थे वीडियो

हत्या के मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह ने पुलिस को बताया था कि वो होटल सिटी प्वाइंट का मालिक है. होटल उसने लीज पर दे रखा है. इसी होटल में दिव्या की हत्या की गई. अभिजीत सिंह ने गुरुग्राम पुलिस के सामने कहा कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या पाहुजा के पास थीं. इन तस्वीरों के जरिए वह ब्लैकमेल कर रही थी.

आरोपी ने बताया कि दिव्या अक्सर पैसे लेती थी. इस बार वह बड़ा अमाउंट मांग रही थी. 2 जनवरी को वह दिव्या को लेकर होटल पहुंचा, वहां वो तस्वीरें डिलीट करने को कहा. जब उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगा तो नहीं बताया. इसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और गुस्से में दिव्या को गोली मार दी.

होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिव्या की बॉडी घसीटते दिखे थे दो आरोपी

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों में होटल मालिक 56 वर्षीय अभिजीत सिंह और 28 वर्षीय हेमराज व 23 वर्षीय ओम प्रकाश शामिल हैं. होटल मालिक अभिजीत हिसार के मॉडल टाउन का मूल निवासी है. वहीं हेमराज नेपाल का रहने वाला है और ओमप्रकाश पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का निवासी है. पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें आरोपी सफेद चादर में लिपटे दिव्या के शव को होटल सिटी पॉइंट की लॉबी में घसीटते दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement