Advertisement

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार, स्टाफ ने ठिकाने लगाई थी लाश

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी अभिजीत प्रकाश और इंद्राज को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी अभिजीत सिंह, जो कि होटल का मालिक है, उसे भी गिरफ्तार किया है.

Divya Pahuja Murder Case Divya Pahuja Murder Case
नीरज वशिष्ठ/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

गुरुग्राम के चर्चित सनसनीखेज दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस एक्शन में आ गई है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी अभिजीत, ओम प्रकाश और हेमराज को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, दिव्या पाहुजा हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी अभिजीत सिंह, जो कि होटल का मालिक है, उसे गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, ओम प्रकाश और हेमराज को गिरफ्तार किया है और मामले की तफ्तीश शुरू की है. बता दें कि, ओम प्रकाश और हेमराज होटल में काम करते थे. उन्होंने लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी.

Advertisement

CCTV कैमरे में कैद हो गई थी वारदात
बता दें कि, मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से उसने अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद हत्यारोपी अभिजीत के 2 साथी मृतका के शव को अभिजीत की ब्ल्यू कलर की BMW DD03K240 कार की डिग्गी में डालकर मौके से फरार हो गए. ये वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह थी दीपिका
दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी थी. लिहाजा दिव्या के परिजनों ने उसकी हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और गैंगस्टर के भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ बताया है. दिव्या के परिजनों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश के तहत शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि वारदात 2 जनवरी को देर रात सेक्टर 14 थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली 27 वर्षीय दिव्या पाहुजा नाम की युवती दिल्ली के कारोबारी और सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत के साथ घूमने गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement