Advertisement

दिवाली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, दिल्ली-NCR वासी इन बातों का रखें ध्यान

Delhi Metro Timing: दिवाली से पहले दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि दिवाली की रात मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव रहेगा. साथ ही, भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सड़कों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है. दिवाली पर यदि आप मेट्रो या सड़क से यात्रा कर रहे हैं तो रूट्स का ध्यान जरूर रखें.

Delhi Metro Timing Changed (Representational Image) Delhi Metro Timing Changed (Representational Image)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

दिवाली के दिन राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वालों यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट है. 24 अक्टूबर सोमवार के दिन मेट्रो ट्रेनें चलने की समयावधि एक घंटे कम होगी. यानी आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 11 बजे के बजाए 10 बजे खुलेगी. हालांकि, पूरे दिन सभी रूट्स पर ट्रेनों की टाइमिंग और बाकी ऑपरेशंस पहले के समान ही रहेंगी. दरअसल, सभी मेट्रो लाइन की टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन रात 11 बजे खुलती है. दिवाली वाले दिन यानी 24 अक्टूबर को ये ट्रेनें एक घंटे पहले यानी 10 बजे खुलेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.  

Advertisement

फेस्टिव सीजन में स्मूथ ट्रैफिक के लिए इंतजाम 
दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में शॉपिंग के लिए लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ रही है. जाम की स्थिति पैदा न हो, इसलिए इससे निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़े इंतजाम किए हैं. विशेष आयुक्त ट्रैफिक एसएस यादव के मुताबिक, उनका विभाग ट्रैफिक जाम कम करने और यातायात सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है. वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अपील की गई है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. वहीं, अगर अपनी गाड़ी से बाहर जा रहे हों तो उन्हें तयशुदा पार्किग स्पेस में ही खड़ी करें. सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने से ट्रैफिक में रुकावट उत्पन्न होती है. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है.  भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात होंगी. इनमें लाजपत नगर, करोल बाग, शंकर रोड, सदर बाजार, चांदनी चौक, ओल्ड रोहतक रोड, आईटीओ क्रॉसिंग और सरोजनी नगर जैसे इलाके शामिल हैं. 

Advertisement

नोएडा में भी ट्रैफिक एडवाइजरी 
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सूचना जारी करते हुए कहा कि धनतेरस, दीपावली एवं भैया दूज पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न बाजारों में वाहनों की संख्या देखते हुए यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन नियमानुसार किया जाएगा. यातायात संबंधी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. 

1: अट्टा मार्केट, इन्दिरा मार्किट, सेक्टर-18 मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल एवं आस-पास के सभी मार्गो को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर कार्रवाई की जाएगी. 

2: अट्टा पीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 और अट्टा चौक से अट्टापीर तक दोपहर 2 बजे से ई रिक्शा, ऑटो, टेम्पो का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा. यह पहले से ही लागू है. 

3: आम लोग और वाहन चालक अट्टा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, ब्रह्मपुत्र मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति या चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे. 

4: लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर के आस-पास मुख्य मार्ग को नो पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किग जोन में वाहन खड़ा पाए जाने पर ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी. वाहन को मार्ग से नहीं हटाए जाने पर क्रेन द्वारा टो की जाएगी. 

Advertisement

5: अट्टा मार्केट सेक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सेक्टर 27, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगत फार्म, परी चौक, कस्बा कासना और दादरी पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement