Advertisement

'इमरजेंसी गेट के पास बैठा हूं, लेकिन नहीं खीचूंगा', इंडिगो घटना को लेकर DMK सांसद ने उड़ाया तेजस्वी सूर्या का मजाक

DMK सांसद दयानिधि मारन ने एक फ्लाइट के इमरजेंसी गेट के पास एक वीडियो रिकॉर्ड करके बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का मजाक उड़ाया. दरअसल बीजेपी सांसद सूर्या ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था, जिस फ्लाइट से वो यात्रा कर रहे थे. ये घटना 10 दिसंबर 2022 की है. इंडिगो की फ्लाइट चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही थी. 

इंडिगो घटना को लेकर DMK ने तेजस्वी सूर्या का उड़ाया मजाक इंडिगो घटना को लेकर DMK ने तेजस्वी सूर्या का उड़ाया मजाक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:57 AM IST

इंडिगो एयरलाइन विवाद के बाद बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का मजाक उड़ाते हुए द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद दयानिधि मारन ने इमरजेंसी गेट के पास एक वीडियो शूट किया. वीडियो में सांसद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह दरवाजे नहीं खींचेंगे क्योंकि यह उड़ान के लिए अच्छा नहीं होगा. 

डीएमके सांसद ने कहा, “मैं इंडिगो की फ्लाइट से कोयम्बटूर जा रहा हूं. मैं इमरजेंसी गेट के पास बैठा हूं, लेकिन मैं इसे नहीं खींचूंगा क्योंकि यह उड़ान भरने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है. इससे समय की भी काफी बचत होती है और मुझे माफी पत्र नहीं लिखना पड़ेगा." 

Advertisement

 

बीजेपी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने 10 दिसंबर को इंडिगो की उड़ान के दौरान एक आपातकालीन दरवाजा खोल दिया. हालांकि बाद में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफाई दी कि ऐसा गलती से हुआ है. उन्होंने इसके लिए यात्रियों से माफी भी मांग ली थी.

इस घटना की वजह से फ्लाइट हुई लेट

प्लेन में सवार लोगों के मुताबिक, इस  घटना के बाद केबिन क्रू और अन्य अधिकारियों को आपातकालीन द्वार को ठीक करने और आवश्यक सुरक्षा जांच करने से पहले यात्रियों को उतरना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान में लगभग दो घंटे की देरी हुई. बताया गया कि तेजस्वी सूर्या ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और एयरलाइंस द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के रूप में एक घटना रिपोर्ट फॉर्म दर्ज करने के लिए भी कहा गया. 

Advertisement

DGCA ने दी थी घटना की जानकारी

डीजीसीए ने अपने बयान में जानकारी देते हुए बताया था कि इंडिगो 6E की फ्लाइट 6E-7339 में एक यात्री ने खौफ पैदा कर दिया और इमरजेंसी डोर खोल दिया.  डीजीसीए ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले में उस वक्त सियासी ट्विस्ट आया जब ये बात सामने आई कि इमरजेंसी डोर कथित रूप से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोला था. इसके बाद कांग्रेस, AIMIM और टीएमसी ने बीजेपी पर धुआंधार हमला कर दिया. अब इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बयान दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement