Advertisement

डॉग वॉकर, डॉग ग्रूमर, बॉल सर्चर... हाई राइज सोसाइटियों में निकल रही अजब-गजब नौकरियां

कोई आपसे कहे कि आप को किसी सोसाइटी में सुबह और शाम किसी एक डॉगी को सिर्फ वॉक कराने के 7 हजार रुपये महीने मिलेंगे तो शायद आप भी चौंक जाएंगे. लेकिन ये नए विकल्प हैं जो तेजी से ग्रूम कर रहे हैं.

हाई राइज सोसाइटियों में डॉग वॉकर की बढ़ रही डिमांड. (AI) हाई राइज सोसाइटियों में डॉग वॉकर की बढ़ रही डिमांड. (AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

ड्राइवर, क्लीनर और पर्सनल ट्रेनर का चलन अब बड़ी सोसाइटियों में आम है. लेकिन अब हाई राज बिल्डिंगों में नए नौकरी के विकल्प भी दिखने लगे हैं. ये ऐसे काम हैं, जिनके बारे में कुछ समय तो हम सोच भी नहीं सकते थे. मसलन, कोई आपसे कहे कि आप को किसी सोसाइटी में सुबह और शाम किसी एक डॉगी को सिर्फ वॉक कराने के 7 हजार रुपये महीने मिलेंगे तो शायद आप भी चौंक जाएंगे. लेकिन ये नए विकल्प हैं जो तेजी से ग्रूम कर रहे हैं.

Advertisement

इन कामों के लिए लोगों को हायर कर रहे लोग

हाई राइज सोसाइटियों में डॉगी को घुमाने वाले, डॉगी की सफाई करने वाले (प्रत्येक डॉगी के लिए 1,000-1,500 रुपये), कबूतरों के जाल बनाने वाला (तीन बालकनियों के लिए 12,000 रुपये),  गाड़ी साफ करने वाले और घर के बाहर के एरिया को साफ करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी है. कुछ समय पहले तक सोसाइटियों में बच्चों की देखभाल करने वाले, घर की सफाई करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी थी. फिर इसके बाद घर तक सामान पहुंचाने वालों का चलन तेजी से बढ़ा और अब इस तरह के कामों की मांग उठने लगी है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के बड़े फैसले, इतने साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, हाई राइज बिल्डिंग्स को लगानी होंगी एंटी स्मॉग गन

Advertisement

बॉल सर्चर की भी बढ़ी है मांग

एक और काम है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. ये काम है बॉल सर्च करना. यानी गोल्फ कोर्स के मैदान में गेंद खोजने का. मलेशिया, चीन और अमेरिका जैसे देशों में तो ये चलन बहुत आम है. लेकिन अब भारत में भी इसकी मांग बढ़ रही है. अमीर लोग गोल्फ कोर्स के मैदान में आते हैं और अपने साथ एक बॉल सर्चर भी रखते हैं जो उनके शॉट के बाद गेंद खोजकर देते हैं. उन्हें इसके लिए अच्छी खासी रकम भी दी जाती है. 

वहीं, चीन में तो एक नया वर्ग उभरा है जिसे 'पेई पास' या 'चढ़ाई साथी' कहते हैं. ये फिट और एथलेटिक युवा होते हैं जो बाहरी पर्यटकों और शौकिया पर्वतारोहियों की मदद करते हैं. उन्हें पहाड़ों पर चढ़ने में मार्गदर्शन और शारीरिक समर्थन प्रदान करते हैं. एक चढ़ाई साथी प्रत्येक यात्रा के लिए 50-70 डॉलर चार्ज करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement