Advertisement

घरेलू उड़ानों में हटी चेक-इन बैगेज की सीमा, जानें नई एडवाइजरी

अब एक नए आदेश में मंत्रालय ने कहा है कि बैगेज की लिमिट अब एयरलाइंस पॉलिसी के मुताबित निर्धारित होगी. मंत्रालय की ओर से यह आदेश 23 सितंबर को जारी किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • कोरोना लॉकडाउन के बाद हवाई सेवा शुरू
  • चेक-इन-बैगेज की सीमा पहले से निर्धारित थी
  • अब एयरलाइंस कंपनियां बैगेज लिमिट तय करेंगी

घरेलू हवाई सेवा को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. घरेलू उड़ान के दौरान यात्री अपने साथ कितना बैगेज (सामान) ले जा सकते हैं, अब इसकी लिमिट एयरलाइन पॉलिसी के हिसाब से तय होगी. मंत्रालय ने चेक-इन बैगेज की सीमा खत्म कर दी है. एक आधिकारिक बयान में यह बात सामने आई है.

देश में कोरोना वायरस के चलते दो महीने तक घरेलू उड़ानों पर रोक थी. इसे दोबारा 25 मई को शुरू किया गया और सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए एसओपी जारी की. एसओपी में विमान कंपनियों और यात्रियों को एहतियात के उपाय बताए गए ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले. इसी के साथ मंत्रालय ने सामान को लेकर भी निर्देश जारी किए थे. घरेलू हवाई सेवा शुरू होने के बाद मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि यात्री अपने साथ एक चेक-इन बैगेज और एक हैंड बैग ले जा सकते हैं.  

Advertisement

अब एक नए आदेश में मंत्रालय ने कहा है कि बैगेज की लिमिट अब एयरलाइंस पॉलिसी के मुताबित निर्धारित होगी. मंत्रालय की ओर से यह आदेश 23 सितंबर को जारी किया गया है. इस आदेश को 25 सितंबर से अमल में लाने की बात कही गई है. मंत्रालय ने कहा है, सभी पक्षों से परामर्श और फीडबैक के बाद चेक-इन बैगेज के मुद्दे की समीक्षा की गई है. वर्तमान में, एयरलाइनों को अपनी कोरोना से पूर्व चलने वाली घरेलू उड़ानों के 60 प्रतिशत से अधिक का संचालन करने की अनुमति नहीं है.

मंत्रालय के आदेश पर विस्तारा एयरलाइंस ने कहा, चेक-इन बैगेज को लेकर सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसे हम लागू करेंगे और 28 सितंबर से बैगेज की वही सीमा होगी जो कोरोना से पूर्व थी. यात्रियों की सुविधा और उनकी सेफ्टी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Advertisement

बता दें कि कोरोना के चलते देश-दुनिया में हवाई सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. सरकार ने घरेलू उड़ानों की अनुमति दी है लेकिन उस पर भी कई प्रतिबंध हैं. विदेश में फंसे लोगों के लिए सरकार ने कई उड़ानें संचालित कीं और एहतियात के साथ यात्रियों को स्वदेश लौटाया. घरेलू उड़ान की जहां तक बात है तो सरकार ने कई राज्यों से विमान सेवा बहाल करने का निर्देश दे दिया है लेकिन विदेशी उड़ानें अपने पहले स्तर पर कब तक लौटेंगी, अभी इस बारे में कुछ भी तय नहीं. रेल सेवा भी अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है. कई महीने बंद रहने के बाद कुछ दिनों पहले बस सेवा बहाल की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement