Advertisement

बाइडेन कर रहे ट्रंप का अपमान? नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर आखिर क्यों आधा झुका रहेगा अमेरिकी झंडा

डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.

डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन (File Photo) डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथग्रहण शेड्यूल है, लेकिन इस बीच पूरे देश में अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा. आमतौर पर ऐसा किसी के सम्मान में किया जाता है, लेकिन ट्रंप हैरान हैं कि उनके शपथ के मौके पर अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे.

दरअसल, जो बाइडेन प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में एक महीने का राष्ट्रीय शोक लागू किया है, और इस दौरान झंडे को आधा झुकाने की परंपरा है. इत्तेफाक से इसी दौरान ट्रंप का शपथग्रहण है. उन्होंने इसकी शिकायत अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ सोशल पर की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jimmy Carter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

डोनाल्ड ट्रंप ने झंडे झुके रहने को लेकर की शिकायत

जिमी कार्टर के 9 जनवरी को होने वाले अंतिम संस्कार में ट्रंप शामिल होंगे, लेकिन इसके इतर शिकायत की कि उनके शपथग्रहण के मौके पर ऐसा पहली बार होगा, जब अमेरिकी झंडे झुके रहेंगे. ट्रंप ने कहा, "डेमोक्रेट्स इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि मेरे शपथग्रहण समारोह के दौरान हमारा शानदार अमेरिकी झंडा संभवतः आधा झुका रहेगा." 

ट्रंप ने कहा, "वे (डेमोक्रेट्स) सोचते हैं कि यह बहुत अच्छा है और वे इससे बहुत खुश हैं, क्योंकि असल में वे हमारे देश से प्यार नहीं करते, वे सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं." ट्रंप ने कहा कि पिछले सप्ताह कार्टर की मृत्यु की वजह से अमेरिकी झंडा "पहली बार किसी भावी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह के दौरान आधा झुका रहेगा." ट्रंप ने कहा, "कोई भी इसे देखना नहीं चाहता और कोई भी अमेरिकी इससे खुश नहीं हो सकता. देखते हैं कि आगे क्या होता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा संकट, शपथ से पहले होगी कोर्ट में पेशी, हश मनी केस में सुनाई जाएगी सजा

ट्रंप शिकायतों पर विचार करने का प्लन नहीं!

डोनाल्ड ट्रंप की शिकायतों पर व्हाइट हाउस प्रवक्ता केरिन जियन-पियरे ने कहा कि व्हाइट हाउस के पास शिकायतों पर विचार करने का कोई प्लान नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का राजकीय अंतिम संस्कार 9 जनवरी को वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में होगा, जो कि सबसे लम्बे समय तक जीवित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस का हिस्सा होगा. राष्ट्रपति जो बिडेन ने संघीय संपत्तियों पर अमेरिकी झंडे को 30 दिनों के लिए आधा झुकाए जाने का आदेश दिया. इस दौरान में अगले राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण भी शामिल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement