Advertisement

'बाइडेन का तख्तापलट हुआ है...', एलॉन मस्क को दिए इंटरव्यू में बोले ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने एलॉन मस्क को दिए इंटरव्यू की शुरुआत में पिछले महीने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में उन पर हुए जानलेवा हमले पर बात की. उन्होंने कहा कि वह भयावह अनुभव था. मुझे तुरंत पता चल गया था कि मुझ पर हमला हुआ है, गोली चली है. इस हमले के बाद मेरा भगवान पर भरोसा और बढ़ा है. 

टेस्ला सीईओ एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप टेस्ला सीईओ एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव से पहले टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू किया. इस इंटरव्यू में ट्रंप ने बाइडेन, कमला हैरिस से लेकर दुनियाभर में कई मोर्चों पर लड़े जा रहे युद्धों को लेकर बेबाकी से जवाब दिया. 

इंटरव्यू की शुरुआत में ही ट्रंप ने पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में उन पर हुए जानलेवा हमले पर बात की. उन्होंने कहा कि वह भयावह अनुभव था. मुझे तुरंत पता चल गया था कि मुझ पर हमला हुआ है, गोली चली है. इस हमले के बाद मेरा भगवान पर भरोसा और बढ़ा है. 

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि वह बेहद बुरा अनुभव था. इस जानलेवा हमले के बाद से मेरा ईश्वर में विश्वास और बढ़ा है. मैं अधिक आस्तिक हो गया हूं. मुझे ईश्वर ने बचाया है और अब उस सुप्रीम पावर में मेरा विश्वास बहुत बढ़ गया है. 

बाइडेन का तख्तापलट हुआ...

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन के पीछे हटने को तख्तापलट बताया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन को उन्हीं की पार्टी ने रेस से हटा दिया. उन्हें जबरन बाहर किया गया तो यह अमेरिका के राष्ट्रपति का तख्तापलट था क्योंकि वह रेस से हटना नहीं चाहते थे लेकिन उन्हें हटाया गया.  

ट्रंप ने कहा कि बाइडेन का IQ लेवल बहुत कम है, बहुत कम. वह इस पद पर बने रहने योग्य नहीं है. हमारे बीच हुई पहली लाइव टीवी डिबेट में मैंने उन्हें बुरी तरह हराया था. यह हार इतनी बुरी थी कि उन्हें राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होना पड़ा. 

Advertisement

उन्होंने कमला हैरिस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार चुने जाने के बाद से एक भी इंटरव्यू नहीं दिया है. अगर वह राष्ट्रपति बनतीं हैं तो देश बर्बाद कर देंगी. वह सिरफिरी हैं. वह मीडिया के सवालों से हमेशा बचती रहती हैं. उन्होंने एक भी इंटरव्यू नहीं दिया. उनकी स्पीच सुनने के लिए भीड़ नहीं उमड़ती है, सोशल मीडिया पर जो भीड़ दिखाई जाती है, उसे AI की मदद से तैयार किया जाता है.

ट्रंप ने कहा कि हैरिस एक समय में बॉर्डर सुरक्षा चीफ थीं, लेकिन बॉर्डर संकट का सामना करने में वो असफल रहीं, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर लोग अवैध तौर पर अमेरिकी सीमा में दाखिल हुए. 

मैं होता तो यूक्रेन और गाजा युद्ध नहीं होता

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध और गाजा में जंग के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जब मैं राष्ट्रपति था, तब मैंने ईरान को प्रतिंबधों को लेकर चेताया था. अगर मौजूदा समय में मैं राष्ट्रपति होता तो ईरान, हिजबुल्लाह और हमास की मदद करने की हिमाकत नहीं करता. 

दुनियाभर की जेलें खाली हो गई हैं

ट्रंप ने अवैध तरीके से अमेरिका में लोगों के घुसने से जुड़े सवाल पर कहा कि बड़ी संख्या में अवैध तरीके से लोग अमेरिका में घुस रहे हैं. उनकी संख्या हमारी सोच से कहीं अधिक है. कई देशों की जेलें खाली हो रही हैं क्योंकि उन देशों के लोग हमारे देश आ रहे हैं.

Advertisement

पुतिन और किम जोंग स्मार्ट लीडर्स हैं

ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को अच्छे से जानता हूं. ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग कद्दावर नेता हैं. ये बहुत स्मार्ट हैं, तेज तर्रार और माहिर लोग हैं. अपने देश की सुरक्षा को लेकर वे हमेशा एक्टिव रहते हैं. ट्रंप ने कहा कि मैंने पुतिन को यूक्रेन पर हमला नहीं करने की सलाह दी थी. उन्होंने वादा भी किया था कि वे ऐसा नहीं करेंगे.

अमेरिका की अब कोई नहीं सुनता

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब वह राष्ट्रपति थे, तब दुनिया अमेरिका को सम्मान की नजरों से देखती थी. पुतिन और शी जिनपिंग जैसे लीडर्स अमेरिका की बातें सुनते थे. अमेरिका की सलाह को वैश्विक स्तर पर माना जाता था. लेकिन अब अमेरिका की कोई नहीं सुनता. 

बता दें कि इस इंटरव्यू को भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबर 5.30 बजे शुरू होना था लेकिन टेक्निकल ग्लिच की वजह से इसमें लगभग 45 मिनट की देरी हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement