Advertisement

गुजरात: 4.30 कैरेट लैब ग्रोन डायमंड में तैयार हुई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर, कीमत 10 हजार अमेरिकी डॉलर

Donald Trump's portrait: लैब ग्रोन डायमंड में तैयार की गई तस्वीर का वीडियो भी सामने आया है. इसका मूल्य अंतर्राराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 8 लाख 65 हजार रुपए से ज्यादा माना जा रहा है. 

4.30 कैरेट लैब ग्रोन डायमंड में तैयार हुई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर. 4.30 कैरेट लैब ग्रोन डायमंड में तैयार हुई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर.
ब्रिजेश दोशी
  • सूरत ,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

Gujarat News: सूरत शहर के हीरा कारोबारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ने लैब ग्रोन डायमंड में अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर तैयार की है. करीब 60 दिन की मेहनत के बाद यह तस्वीर तैयार की गई है. 

ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल और स्मित पटेल की हीरा फैक्ट्री में काम करने वाले पांच कामगारों ने 60 दिनों की मेहनत के बाद लैब ग्रोन डायमंड में अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह तस्वीर तैयार की है.

Advertisement

लैब ग्रोन डायमंड में तैयार की गई तस्वीर का वीडियो भी और तस्वीर भी सामने आई है. इसका मूल्य अंतर्राराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 8 लाख 65 हजार रुपए से ज्यादा माना जा रहा है. 

बता दें कि ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं और उन्हीं के तैयार किए गए लैब ग्रोन डायमंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को भेंट किया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइ़डन को 7.5 कैरेट का हीरा भेंट किया था. उस समय इसकी कीमत करीब 20 हजार डॉलर यानी 17 लाख 15 हजार रुपयों के आसपास थी.

यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया था कि यह हीरा लैब विकसित है जो सूरत में उत्पादित और पॉलिश किया गया है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि, 20 जनवरी यानी को होने जा रही डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले ही जो बाइडन के कार्यालय छोड़ने के बाद यह हीरा राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement