Advertisement

अहमदाबाद में बना राम मंदिर का दान पात्र और रेलिंग, देखें तस्वीरें 

मुख्य राम मंदिर के गर्भगृह में रखने के लिए चार विशेष दान पेटी सहित मंदिर तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल होने वाली रेलिंग का सैंपल अहमदाबाद से अब अयोध्या भेजा जा रहा है. दो बड़ी दान पेटियां पांच फिट चौड़ी और साढ़े तीन फिट लंबी हैं. ब्रास से बनीं इन तमाम दान पेटियों में शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है और उन पर ब्रास इनले वर्क किया गया है.

राम मंदिर के लिए बना दान पात्र और रेलिंग. राम मंदिर के लिए बना दान पात्र और रेलिंग.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है. इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सो से राम मंदिर के लिए बनकर तैयार हुई चीजें अयोध्या पहुंचना शुरू हो चुकी है. कई विशेष चीजों को भेजने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के लिए दान पेटी और रेलिंग अहमदाबाद में बनकर तैयार हो चुकी है.

Advertisement

मुख्य राम मंदिर के गर्भगृह में रखने के लिए चार विशेष दान पेटी सहित मंदिर तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल होने वाली रेलिंग का सैंपल अहमदाबाद से अब अयोध्या भेजा जा रहा है. अहमदाबाद में गोता की जिस फैक्ट्री में राम मंदिर का ध्वज दंड बनकर तैयार हुआ था, उसी फैक्ट्री से अब चार दान पेटियां और रेलिंग का सैंपल बनाकर अयोध्या भेजा जा रहा है.

इस तरह के चार दान पात्र बनकर तैयार हो गए हैं.

इन दान पेटियों और रेलिंग की विशेषता के बारे में श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स के कश्यप मेवाड़ा ने 'आजतक' से खास बातचीत की.  उन्होंने बताया कि राम मंदिर के लिए बारह दान पेटी बनाने का ऑर्डर मिला था. पिछले 25 दिनों में चार दान पेटियां बनकर तैयार हुई हैं. चारों पेटियों को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा.

Advertisement

शीशम की लकड़ी का हुआ इस्तेमाल, उस पर है ब्रास का वर्क 

दो बड़ी दान पेटियां पांच फिट चौड़ी और साढ़े तीन फिट लंबी हैं. ब्रास से बनीं इन तमाम दान पेटियों में शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है और उन पर ब्रास इनले वर्क किया गया है. कश्यप मेवाड़ा ने बताया कि इनके अलावा पांच फिट की रेलिंग का सैंपल भी मांगा गया है. वो भी बनाकर इसी के साथ भेज रहे हैं.

रेलिंग पर धनुष-बाण की डिजाइन भी लगाई गई है.

हैंड मेड अखंड दीपक अपनी तरफ से भेज रहे हैं कश्यप मेवाड़ा 

रेलिंग को तैयार करने में भी शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है और इसमें भी ब्रास इनले वर्क किया गया है. रेलिंग में गदा और धनुष-बाण का डिजाइन भी बनाया गया है. इसके अलावा कश्यप मेवाड़ा अपनी तरफ से श्री राम मंदिर के लिए शीशम की लकड़ी से बना सुंदर ब्रास इनले वर्क वाला हैंड मेड अखंड दीपक भी अहमदाबाद से भेज रहे हैं. यह सब सामान शनिवार 13 जनवरी की सुबह ट्रक से अयोध्या के लिए भेजा जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement