Advertisement

तैरना नहीं आता था, फिर भी लगाई छलांग, खेत के तालाब में देखते ही देखते डूब गया युवक, छोटी बहन बना रही थी वीडियो

कर्नाटक के कोलार (Kolar) में एक युवक अपने खेत में बने तालाब में तैरने पहुंचा, जबकि उसे तैरना नहीं आता था. इस दौरान युवक ने जब पानी में छलांग लगाई तो कुछ दूरी के बाद वह खुद को संभाल नहीं पाया और डूबने लगा. युवक ने काफी कोशिश की, लेकिन वह पानी से बाहर नहीं आ सका और डूबने से उसकी मौत हो गई.

खेत के तालाब में डूब गया युवक. खेत के तालाब में डूब गया युवक.
सगाय राज
  • कोलार,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

कर्नाटक के कोलार (Kolar) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक अपने खेत में बने तालाब में तैरने के लिए कूदा, लेकिन वह पानी से बाहर नहीं निकल सका, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. बुधवार को हुई इस घटना का खुलासा बाद में हुआ. इस घटना का वीडियो सामने आया है. युवक ने तालाब में छलांग लगाने से पहले वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल अपनी छोटी बहन को दे दिया था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना कोलार तालुक के नागानाला गांव के पास एक खेत के तालाब में हुई. यहां 26 साल के गौतम गौड़ा अपने गांव पहुंचे थे. गौतम राघवेंद्र नगर मैसूर में रहते थे. वे जब वेमागल के पास नागानाला गांव पहुंचे तो छोटी बहन के साथ खेत पर बने तालाब में नहाने गए. इस दौरान गौतम ने अपना मोबाइल अपनी बहन को पकड़ा दिया और वीडियो बनाने को कहा. गौतम गौड़ा को स्विमिंग नहीं आती थी, इसके बाद भी उन्होंने गहरे तालाब में छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें: नदी में डूबने से सगे भाई-बहन सहित 3 बच्चों की गई जान... कोटा में दर्दनाक हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

तालाब में कूदते ही गौतम पानी में कुछ दूर तक हाथ पैर चलाकर तैरने की कोशिश करते रहे. कुछ दूरी के बाद गौतम को लगा कि वे खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं और आगे भी नहीं बढ़ पा रहे हैं. इस पर गौतम ने तेज आवाज लगाई. गौतम की आवाज सुनकर कमर में ट्यूब बांधकर नहा रहा एक लड़का उनके पास आने लगा.

Advertisement

तालाब में नहा रहा लड़का नजदीक पहुंचा, लेकिन गौतम के पास तक हाथ नहीं बढ़ा सका और गौतम को कोई सहारा नहीं मिल पाया. कुछ देर तक गौतम पानी से निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके और डूबने से उनकी मौत हो गई. इस पूरी घटना के दौरान गौतम की छोटी बहन ने मोबाइल पर वीडियो बनाती रही. गौतम की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement