Advertisement

कोलकाता कांड: TMC ने संदीप घोष के करीबी जूनियर डॉक्टर को पार्टी से निकाला

टीएमसी ने अविक डे को अपनी छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद से निलंबित कर दिया है. दरअसल, IMA का आरोप है कि संदीप घोष का यह करीबी जूनिर डॉक्टर लेडी डॉ. का शव बरामद होते समय घटनास्थल पर मौजूद था.

sandip Ghosh (File Photo) sandip Ghosh (File Photo)
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:15 AM IST

कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले के बाद तृणमूल कांग्रेस ने एक जूनियर डॉक्टर को पार्टी से निकाल दिया है. ये जूनियर डॉ. अविक डे आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष का करीबी है.

टीएमसी ने अविक डे को अपनी छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद से निलंबित कर दिया है. दरअसल, IMA का आरोप है कि संदीप घोष का यह करीबी जूनिर डॉक्टर लेडी डॉ. का शव बरामद होते समय घटनास्थल पर मौजूद था.

Advertisement

क्या है कोलकाता रेप एंड मर्डर केस?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल के सेमिनार हॉल से 9 अगस्त को 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था. उसके शरीर से कपड़े गायब थे. खून बह रहा था. शरीर पर चोटों के निशान थे. इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स में नाराजगी बढ़ गई थी और वे हड़ताल पर चले गए थे. मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है.

हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी थी जांच

मामले के तूल पकड़ने पर हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था और सीबीआई से अब तक की जांच की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. इसके बाद सीबीआई ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी.

Advertisement

सेमिनार हॉल चली गई थी लेडी डॉक्टर

बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर की उम्र 31 साल थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था. इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई थी.

पुलिस का सिविक वॉलंटियर था आरोपी

संजय रॉय नाम का आरोपी पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और लेडी डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement