Advertisement

इंफाल से पकड़ा 43 किलो सोना, कीमत 21 करोड़, निकालने में लग गए 18 घंटे

डीआरआई के अधिकारियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अधिकारियों ने इंफाल में एक गाड़ी से 43 किलो से ज्यादा वजन का सोना बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में है. ये सोने के ये बिस्किट खास तौर पर गाड़ी में कैविटी बनाकर छिपाए गए थे.

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन. पुलिस कर रही है मामले की छानबीन.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:14 AM IST
  • कार से DRI ने बरामद किया करोड़ों का सोना
  • लॉकडाउन में भी नहीं थमी सोने की तस्करी

राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई के अधिकारियों ने 43 किलो सोना ले जा रहे तस्करों को इंफाल में धर दबोचा है. तस्कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21 करोड़ की कीमत वाले 260 सोने के बिस्किट को ठिकाने लगाने की फिराक में थे. 

एजेंसी को इनपुट मिला का एक संदिग्ध गाड़ी जा रही है. अधिकारियों ने 16 जून को इंफाल में संदिग्ध गाड़ी को रोका और तलाशी ली. जब गाड़ी में बैठे 2 संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ हुई तो राज सामने आया. कार में तलाशी ली गई तो 260 सोने के बिस्किट बरामद हुए. इनका वजन 43 किलो से ज्यादा था. 

Advertisement

तस्करों ने बिस्किट को छिपाने के लिए अलग तरह की 3 कैविटी कार में बनवाई थी. गाड़ी से सोने को निकालने में लगभग 18 घंटे का वक्त लग गया. आरोपी इस गाड़ी का प्रयोग पहले भी सोने की तस्करी के लिए कर रहे थे. डीआरआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह किसका सोना है और कहां डिलीवर करने की योजना तस्करों की थी.

'हवा' में सोना तस्करी के नए तरीकों का खुलासा, सैंडिल की पट्ट‍ियों में छिपे थे सोने के बिस्‍क‍िट

लॉकडाउन में बढ़ी सोने की तस्करी
डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद भी सोने की तस्करी जारी है. बीते 3 महीने में गुवाहाटी जोनल युनिट, म्यांमार सेक्टर से 67 किलो सोना बरामद किया जा चुका है, जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपये के करीब है. इसमें से 55 किलो सोना केवल जून के महीने में पकड़ा गया. ये सोने की तस्करी भारत-म्यांमार बॉर्डर से हो रही है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement