Advertisement

Weather Update: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी और हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, आज इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम

आज यानी 4 फरवरी को बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं और पंजाब के कई हिस्सों को कवर कर सकती हैं. दिल्ली में भी आज बारिश के आसार हैं. 5 से 7 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.

कई राज्‍यों में होगी बारिश कई राज्‍यों में होगी बारिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज (4 फरवरी) तड़के सुबह बूंदाबांदी हुई और हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठिठुरन का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में दो दिन (3-4 फरवरी) बारिश का अलर्ट जारी किया था. आज भी उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो बाद में बढ़ सकती है. 4 और 5 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी भी संभव है. आज यानी 4 फरवरी को बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं और पंजाब के कई हिस्सों को कवर कर सकती हैं. दिल्ली में भी आज बारिश के आसार हैं. 5 से 7 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Advertisement

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि इसके साथ चल रही हवाओं ने ठिठुरन की स्थिति पैदा कर दी है. आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली में बारिश के साथ आंधी चल सकती है. इसके बाद 5 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और कोहरे का कहर शुरू हो जाएगा.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सुबह और रात के वक्त कोहरा जारी रहेगा. हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा. लखनऊ में 4 और 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रह सकता है और अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री के बीच रह सकता है. लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. नोएडा में भी ऐसा ही मौसम रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement