
कन्नूर शहर पुलिस ने हाई सिक्योरिटी वाली कन्नूर महिला जेल के ऊपर ड्रोन उड़ाने के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केरल जेल एवं सुधार सेवाएं (प्रबंधन) अधिनियम की धारा 86 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि ड्रोन आमतौर पर शादी या अन्य उत्सवों के लिए उड़ाए जाते हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि शनिवार को पड़ोस में कोई शादी या उत्सव नहीं था.
'ड्रोन ने लगाए जेल के दो चक्कर'
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11:15 बजे हुई. ड्रोन ने जेल के अंदर ऑफिस बिल्डिंग से लगभग 25 मीटर ऊपर उड़ा, जिससे जेल की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया. ड्रोन ने इमारत के चारों ओर लाल और हरी बत्ती जलाते हुए दो बार चक्कर लगाया और फिर गायब हो गया. इसके बाद जेल कर्मचारियों ने तुरंत अधीक्षक को घटना की जानकारी दी. इसके बाद अधीक्षक ने शहर की पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ड्रोन किसने उड़ाया था.
बता दें कि केंद्रीय जेल के पास जिला जेल और स्पेशल सब-जेल है. इसके पीछे महिला जेल है जो बड़ी दीवारों से घिरी हुई है.