Advertisement

नशा तस्करी का पर्दाफाश, डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स सहित 24 अरेस्ट

कर्नाटक में नशीले पदार्थों के सेवन और तस्करी का मामला सामने आया है. इसमें 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों में डॉक्टर और मेडिकल के छात्र भी शामिल हैं. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अलोक कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील भी की है.

ड्रग पेडलिंग का मामला ड्रग पेडलिंग का मामला
aajtak.in
  • मंगलुरु ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

कर्नाटक के मंगलुरु में नशीले पदार्थों के सेवन और तस्करी के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश हुआ है. इसमें 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों में डॉक्टर और मेडिकल के छात्र भी शामिल हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अलोक कुमार के ट्वीट कर बताया कि इस मामले में डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्रों सहित 24 व्यक्तियों पर मैंगलोर पुलिस द्वारा नशीली दवाओं की तस्करी और सेवन के लिए केस दर्ज किया गया है. केएमसी मैंगलोर द्वारा दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने लोगों से नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

इससे पहले बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के गैंग का पर्दाफाश हुआ था. इसके आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया था. इसकी कीमत बाजार में करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गांजा तस्करी की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने तस्कर गिरोह को पकड़ने के लिए अपने नेटवर्क को अलर्ट किया. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी गाड़ी से तस्कर वाराणसी जाने वाले हैं. फिर पुलिस ने वाहन चेकिंग करने के लिए मंगलवार को खानपुर थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुलिया के पास बैरेकेटिंग लगा दी.

Advertisement

इस दौरान पुलिस को काले रंग की एक लग्जरी गाड़ी दिखाई दी. इस गाड़ी पर पुलिस भी लिखा हुआ था. शक के आधार पर इसको रोका गया. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसके अंदर से 50 किलोग्राम गांजा मिला. यह दो-दो किलोग्राम के लगभग 25 पैकेट में भरा गया था. साथ ही पुलिस ने कार में सवार राघव सिंह और हर्षदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement