Advertisement

असम में ड्रग तस्करी के रैकेंट का भंडाफोड़, 14 करोड़ रुपये की हेरोइन और याबा टैबलेट जब्त

असम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कछार जिले में पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन और याबा टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

असम के कछार जिले में करीब 14 करोड़ रुपये की हेरोइन और याबा टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को खुद एक न्यूज एजेंसी को दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामप्रसादपुर में बड़े पैमाने पर ड्रग का भंडाफोड़ हुआ है. धोलाई पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में @cacharpolice ने एक वाहन को रोका. गहन तलाशी के बाद, पुलिस ने 40000 याबा टैबलेट और 260 ग्राम हेरोइन बरामद की. जिसकी बाजार में कीमत 14 करोड़ रुपये है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ड्रग्स एडिक्शन में बर्बाद किए जिंदगी के 10 साल, कॉमेडियन का छलका दर्द, बोला- दुख की बात...
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान एक संदिग्ध ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. सरमा ने राज्य को ड्रग मुक्त बनाने में असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की है. आपको बता दें कि याबा मेथमफेटामाइन (एक शक्तिशाली और नशे की लत उत्तेजक) और कैफीन के मिश्रण का एक टैबलेट रूप है. 

इससे पहले जनवरी 2025 में भी एक तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था. इस बात की भी जानकारी मुख्यमंत्री ने ही दी थी. जिसके अनुसार कछार जिले के डिघार फुलरटोल इलाके में पुलिस ने 1.17 किलो संदिग्ध हेरोइन जब्त की थी, जिसकी कीमत 5.1 करोड़ रुपये आंकी गई थी. 

वहीं, एक अन्य अभियान में भी धानेहरी इलाके से 73.97 किलो गांजा बरामद किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख रुपये थी. आपको बता दें कि असम में नशीली दवाओं के खिलाफ चल रहे अभियानों में पुलिस लगातार सफलता हासिल कर रही है. इन कार्रवाइयों से राज्य में नशे के व्यापार पर कड़ी चोट की जा रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement