Advertisement

Drugs in India: 3.1 करोड़ को गांजे की लत, हर दिन 21 मौतें, जानें कितनी बड़ी है भारत में ड्रग्स की समस्या?

हमारे देश में हर दिन 21 लोग ड्रग की लत से परेशान होकर आत्महत्या कर लेते हैं. ये आंकड़े एनसीआरबी के हैं. 2019 में देशभर में 7 हजार 800 से ज्यादा लोगों ने ड्रग की लत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.

भारत में बढ़ती जा रही है नशे की लत. (प्रतीकात्मक तस्वीर) भारत में बढ़ती जा रही है नशे की लत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Priyank Dwivedi
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • ड्रग की वजह से हर दिन 21 मौत
  • अवैध ड्रग्स तस्करी भी बढ़ रही

देश में ड्रग्स की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है. कारण है मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का छापा. एनसीबी ने यहां छापा मारकर हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया. एक साल बाद फिर से एक बार बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ रहा है. वो इसलिए क्योंकि इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आर्यन भी इस क्रूज पर मौजूद थे.

Advertisement

ड्रग्स में किसी बॉलीवुड स्टार या सेलेब्रिटी के आने से आम लोग प्रभावित भी होते हैं. 2007 में इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की एक रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई सेलेब्रिटी ड्रग्स के अपराध में फंसता है तो वो समाज को भी प्रभावित करता है, खासतौर से ऐसे युवाओं को जिन्होंने अभी तक ड्रग्स का सेवन नहीं किया था. मतलब सेलेब्रिटी के ड्रग्स लेने से आम लोग भी ड्रग्स लेने लगते हैं.

भारत में कितने लोग ड्रग्स लेते हैं? इसका कोई आंकड़ा तो मौजूद नहीं है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट बताती है कि 2009 की तुलना में 2019 में भारत में ड्रग्स लेने वालों की संख्या 30% बढ़ गई थी. वहीं, नेशनल ड्रग डिपेंडेंट ट्रीटमेंट (एनडीडीटी), एम्स की 2019 में आई रिपोर्ट बताती है कि भारत में 16 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें शराब की लत है. इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी है. एम्स के इस सर्वे में शामिल 2.8% यानी 3.1 करोड़ लोग ऐसे थे जिन्होंने गांजा लेने की बात मानी थी.

Advertisement

सबसे ज्यादा शराब पीते हैं भारतीय

- 16 करोड़ भारतीय शराब का सेवन करते हैं.
- 3.1 करोड़ भारतीय गांजे का सेवन करते हैं.
- 2.3 करोड़ भारतीय ओपियोइड (अफीम) का सेवन करते हैं,
- 77 लाख भारतीय इनहैलेंट्स का इस्तेमाल करते हैं.
- 8.5 लाख भारतीय इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स लेते हैं.

भारत में हर दिन 21 मौतें...

ड्रग्स की लत इतनी बुरी होती है कि ये मिल जाए तो भी जान का खतरा है और न मिले तो भी. एनसीआरबी के पास अभी 2019 तक के आंकड़े हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में हर दिन 21 लोगों की जान ड्रग्स ने ले ली. इनमें 7 हजार 860 लोग ऐसे थे जिन्होंने ड्रग्स की वजह से सुसाइड कर ली. यानी हर दिन 21 मौतें और करीब हर घंटे में एक मौत.

पिछले 5 साल में ड्रग्स की वजह से कितनी आत्महत्याएं हुईं?

साल आत्महत्या के मामले
2019 7,860
2018 7,193
2017 6,705
2016 5,199
2015 3,670

(सोर्सः एनसीआरबी)

भारत में अवैध ड्रग्स की तस्करी भी जमकर होती है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि 2020 में एनसीबी ने अवैध ड्रग्स तस्करी के 26 हजार 560 मामले दर्ज किए थे. इसे ऐसे भी समझिए कि पिछले साल एनसीबी ने अफीम से जुड़े 2.47 लाख किलो ड्रग्स और 4.36 लाख किलो गांजा जब्त किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement