Advertisement

चलती मालगाड़ी के नीचे रॉड से लटका रहा शराबी, VIDEO कर देगा हैरान

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक शराबी चलती मालगाड़ी के नीचे रॉड से लटका हुआ पाया गया जिसके बाद रेल कर्मियों ने ट्रेन रुकवाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला. युवक शराब के नशे में इस कदर धुत था कि अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था.

ट्रेन के नीचे लटका हुआ था शराबी ट्रेन के नीचे लटका हुआ था शराबी
सत्यजीत कुमार
  • मालदा,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने एक युवक को चलती मालगाड़ी के नीचे लोहे के रॉड से लटका हुआ देखा. मामला मालदा रेल मंडल के मिर्जा चौकी इलाके का है जहां रेलवे फाटक पर एक शख्स को चलती मालगाड़ी के नीचे लगे रॉड से लटका हुआ पाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी रुकवा कर उसे बाहर निकाला गया.

Advertisement

रेलवे कर्मी सोनु  सिंह की नजर सबसे पहले मालगाड़ी के नीचे रॉड में लटके हुए युवक पर नजर पड़ी थी. ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना का शिकार होने से पहले उसे बचा लिया गया. 

यहां देखिए वीडियो         

जानकारी के मुताबिक बुधवार को मिर्जा चौकी रेलवे रैक लोडिंग प्वाइंट से स्टोन चिप्स लोड कर मालगाड़ी भागलपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मिर्जा चौकी रेल गेट पर कार्यरत रेल कर्मी सोनु सिंह की नजर माली गाड़ी के निचले हिस्से के पहिया के बगल में रॉड से लटके युवक पर पड़ी जो नशे की हालत में था.

रेल कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को रुकवा कर उक्त व्यक्ति को अन्य लोगों के सहारे बाहर निकाला. इसके बाद मालगाड़ी को आगे भेजा गया. मिर्जा चौकी पोस्ट पर मौजूद आरपीएफ को सूचना दी गई जो शराबी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. 

Advertisement

फिलहाल नशे की हालत मे रहने के कारण वो व्यक्ति अपना नाम पता सही से नहीं बता पा रहा था, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया.  

वहीं इस वाकये के बाद स्थानीय लोगों का दावा है कि अपराधियों ने उसे रॉड से बांध दिया था जबकि रेलवे कर्मी का कहना है कि वह मालगाड़ी के रॉड से खुद लटका था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement