Advertisement

अहमदाबाद से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में 27 साल के लड़के को आया हार्ट अटैक, कराची में हुई आपात लैंडिंग

एयरलाइंस ने बताया कि अहमदाबाद से दुबई जा रही फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई. लिहाजा मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए फ्लाइट को कराची की ओर डायवर्ट किया गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

अहमदाबाद से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट कोमेडिकल इमरजेंसी के बाद पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट दिया गया है. फ्लाइट में सवार एक यात्री की तबीयत खराब होने की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

एयरलाइंस ने बताया कि अहमदाबाद से दुबई जा रही फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई. लिहाजा मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए फ्लाइट को कराची की ओर डायवर्ट किया गया. एयरलाइंस के मुताबिक स्पाइसजेट की बोइंग-737 फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिग की गई है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय एय़रपोर्ट पर आपात स्थिति में उतार गया. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि 27 साल के यात्री धारवाल दरमेश को दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उसे चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी. उन्होंने कहा कि सीएए की एक मेडिकल टीम ने उस यात्री को आपातकालीन चिकित्सा सहायता दी, जिसका शुगर लेवल गिर गया था और दिल की धड़कन बढ़ रही थी. इलाज के बाद यात्री ठीक हो गया है.

इससे पहले 23 नवंबर को हैदराबाद से जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी हुई थी. इसके बाद पाकिस्तान के कराची में फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग की गई थी. अस्पताल पहुंचने पर यात्री को मृत घोषित कर दिया गया था.

कुछ समय पहले मुंबई से रांची जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के कारण नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. इसके बाद यात्री को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीमारी के कारण उसने दम तोड़ दिया. फ्लाइट में यात्री देवानंद तिवारी को खून की उल्टी होने लगीं. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. जब फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट पर उतरी तो यहां से देवानंद तिवारी को इलाज के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement