Advertisement

बारात आई...जयमाला भी हुई, लेकिन दुल्हन ने नहीं लिए फेरे, दूल्हे के दोस्त की वजह से टूट गई ये शादी

दूल्हे के दोस्त की करतूत से दुल्हन इतनी ज्यादा खिन्न हो गई और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन को समझाने के लिए पूरी रात और दिन समझौता वार्ता भी चली, लेकिन वह शादी की अधूरी रस्में पूरी करने का नाम ही नहीं ले रही थी. जिसके बाद बिना दुल्हन के ही पूरी बारात वापस लौट गई. 

एक हरकत से बिफरी दुल्हन ने बेरंग लौटा दी बारात. एक हरकत से बिफरी दुल्हन ने बेरंग लौटा दी बारात.
सोनू कुमार सिंह
  • आरा ,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

बिहार के आरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के दोस्त को दुल्हन का हाथ पकड़ना और उसे स्टेज पर डांस कराने की कोशिश करना भारी पड़ गया. इससे बिफर दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से मना कर दिया. दुल्हन के इस फैसले से बाराती और घराती सकते में आ गए. वहीं, इस घटना के बाद बिना बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ गया. 

Advertisement

जिले के बिहिया नगर का यह पूरा मामला है. दरअसल, हुआ यूं कि बिहिया के डाक बंगला चौक के समीप लॉज में बक्सर जिले के इटाढ़ी से बारात आई थी. वर पक्ष और दुल्हन पक्ष के लोग विवाह समारोह में जुटे हुए थे. दोनों तरफ से शादी की रस्में पूरी करने की तैयारी चल रही थी. 

तभी रात करीब 11 बजे गाजे-बाजे के साथ दूल्हा अपनी दुल्हन के यहां बारात लेकर पहुंचा. बारात लगने के बाद जयमाला की रस्म खुशी के साथ पूरी भी हुई. लेकिन जयमाला के बाद बाराती पक्ष की ओर से दूल्हे के एक दोस्त ने स्टेज पर दुल्हन का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ डांस करने की कोशिश करने लगा.

बस, इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर वर-वधू पक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. देखते ही देखते बाराती और दुल्हन के लोग आपस में भिड़ गए.  

Advertisement

इस पूरे मामले से दुल्हन खिन्न हो गई और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन को समझाने के लिए पूरी रात और दिन समझौता वार्ता भी चली, लेकिन दुल्हन शादी की अधूरी रस्में पूरी करने का नाम ही नहीं ले रही थी. जिसके बाद बिना दुल्हन के ही पूरी बारात वापस लौट गई. 

हालांकि, स्थानीय लोग दुल्हन को मनाने और वर-वधू पक्ष को फिर से बारात लाकर शादी करने के लिए मध्यस्था में अभी भी जुटे हुए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर पूरे इलाके में काफी जोर-शोर से चर्चाएं भी हो रही हैं. ये भी पढ़ें:- ससुराल दूर थी तो बीच रास्ते में ही दूल्हे को छोड़ लौटी मायके दुल्हन 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement