Advertisement

राजस्थान के कई शहरों में धूल भरा तूफान, दिल्ली के आसमान पर भी दिखा असर

राजस्थान के जैसलमेर और चुरु से धुंध और आंधी की तस्वीरें सामने आईं. जबकि बीकानेर और हनुमान गढ़ में भी नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसा अगले तीन दिन तक हो सकता है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में भी आसमान के रंग में बदलाव देखने को मिला. 

राजस्थान में धूल भरी आंधी की तस्वीरें राजस्थान में धूल भरी आंधी की तस्वीरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

राजस्थान के चार शहरों में मंगलवार देर शाम रेत का बवंडर देखा गया. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से आई तस्वीरों में धूल का तूफान साफ देखने को मिल रहा है. ऐसा तूफान जहां कुछ दूरी के बाद नजर नहीं आ रहा. इन इलाकों में नजारा ऐसा है कि धूल का बड़ा सा गुबार चला आ रहा है. राजस्थान के जैसलमेर और चुरु से धुंध और आंधी की तस्वीरें सामने आईं. जबकि बीकानेर और हनुमान गढ़ में भी नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिला. 

Advertisement

मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसा अगले तीन दिन तक हो सकता है. ऐसा तूफान जब आता है तो बिजली के खंभे और सड़क किनारे लगे होर्डिंग के गिरने को लेकर एक बड़ी चिंता होती है. ऐसे में सरकार के लिए आम आदमी की सुरक्षा भी बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में भी आसमान के रंग में बदलाव देखने को मिला. 

जैसलमेर में उखड़े विंडमिल के पंखे

आपको बता दें कि मंगलवार को एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स के कारण पाकिस्तान की सीमा से उठे जबरदस्त रेतीले तूफान ने जैसलमेर जिले के रेगिस्तानी इलाकों में जोरदार दस्तक दी. तूफान की गति इतनी तेज थी कि कुछ विंडमिल के पंखे टूट कर नीचे गिए और मशीनें टेढ़ी हो गईं. इसके अलावा जिले के नहरी क्षेत्र में तूफान व ओलावृष्टि ने खेतो में लगे किसानों के सोलर सिस्टम को ध्वस्त कर दिया. बड़ी संख्या में बिजली के पोल गिरने की जानकारी मिली है. जिले के कई इलाकों में जबरदस्ती ओलावृष्टि व भारी वर्षा होने की जानकारी मिली है.

Advertisement

पाकिस्तान की सीमा से सटे सीमावर्ती जैसलमेर जिले में मंगलवार को पाकिस्तान की सीमा से उठकर आए तूफान ने जमकर तबाही मचाई. जहां जिले के नहरी क्षेत्र सुथारवाला मंडी, मोहनगढ़, नेहड़ाई, आदि कई इलाकों में किसानों के सोलर पैनलों को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा जिले के पोखरण, फलसूण्ड, रामदेवरा, भैंसड़ा आदि कई इलाकों में तूफान के साथ ओलावृष्टि व जोरदार वर्षा होने की जानकारी मिली है. इसी तूफानी बरसात से जहां कई इलाकों में बिजली के पोल गिर गए, वहीं तूफान की गति इतनी तेज थी कि जिले के डांगरी, भैंसड़ा आदि अन्य क्षेत्रों में लगी हुई विंडमिलों की मशीनों को टेढ़ा कर दिया व पंखों को तोड़ दिया.

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

तूफान इतना तेज था कि पवन चक्की टूट गई

मौसम विभाग द्वारा जारी ओरेन्ज अलर्ट की चेतावनी के संदर्भ में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली व तेज हवा चलने के अलर्ट को देखते हुए आमजन से सावधानी बरतने एवं कमजोर दीवार, पेड़ व खंभे के नीचे खड़े न रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा किसी भी नुकसान की स्थिति में रेस्क्यू टीम को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया है.

Advertisement

दिन में छाया अंधेरा

उधर जैसलमेर के ग्रामीणों के मुताबिक जिले के नहरी क्षेत्र जिसमें सुथारवाला मंडी, मोहनगढ़ आदि शामिल हैं, इन इलाकों में करीब आधा घंटा चली ओलावृष्टि व भारी बरसात से ओलों की चादर बिछ गई. इन जगहों पर किसानों के खेतों में लगी हुई सोलर प्लेट तिनकों की तरह उड़ गए. कई इलाकों में तो दिन में ही अंधेरा सा छा गया.

चुरू में मौसम ने ली करवट

इसके अलावा चुरू जिले में मौसम में अचनाक बदलाव से जन-जीवन प्रभावित नजर आया. आंधी के बाद यहां बारिश शुरू हो गई और आसमान पर उड़ती धूल के कारण यहां मिट्टी की बारिश होने लगी. आंधी से पेड़- पौधे, बिजली के पोल, टीन शेड आदि को नुकसान हुआ है. धूलभरी आंधी का मंजर वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है. आप देख सकते हैं कैसे नीले आसमान में अचानक से धूलभरी आंधी उठी और पूरे इलाके में धूल का गुबार दिखने लगा.

चुरू के अगले तीन दिन के मौसम का हाल 

मौसम विभाग की मानें तो आज से 8 जून तक चुरू में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, धूलभरी आंधी भी लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज चुरू में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, कल यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं 8 जून को चुरू में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement

(इनपुट- जैसलमेर से विमल भाटिया, चुरू से विजय चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement