Advertisement

तमिलनाडु में चार्जिंग के दौरान एक और इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

थिरुनेलवेली के अंबासमुद्रम इलाके में ई-बाइक में अचानक से आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ई-बाइक में आग उस समय लगी जब उसे चार्जिंग पर लगाया गया था. लोगों ने पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक ई-बाइक आग से जलकर खाक हो चुकी थी.

चार्जिंग के दौरान लगी ई-बाइक में आग. चार्जिंग के दौरान लगी ई-बाइक में आग.
प्रमोद माधव
  • थिरुनेलवेली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

तमिलनाडु के थिरुनेलवेली में चार्जिंग के दौरान ई-बाइक पर अचानक से आग लग गई. मामला अंबासमुद्रम का है. यहां रामराजन नामक शख्स की  सेलफोन की दुकान है. उसने आठ महीने पहले ई-बाइक खरीदी थी. सोमवार को रामराजन ने दुकान के पास ही ई-बाइक को चार्जिंग के लिए लगाया था. तभी अचानक से उसमें से धुआं उठने लगा.

ई-बाइक मालिक और आस-पास के लोगों ने जैसे ही धुआं देखा वे लोग पीछे हट गए. तभी एक ब्लास्ट हुआ और ई-बाइक ने आग पकड़ ली. फिर धूं-धूं कर जलने लगी. लोगों ने पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक ई-बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भयंकर थी कि बाइक के पास रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. विक्रमसिंगपुरम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी.

चिंता का विषय बनीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग की लगने की घटनाएं
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अचानक आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं. हाल में ऐसी घटनाओं की श्रृंखला में कृष्णागिरी जिले में औद्योगिक हब होसुर में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया था. गनीमत यह रही कि ई-स्कूटर का मालिक हादसे में बच गया. वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर है. पुलिस ने बताया कि होसुर निवासी सतीश कुमार ने देखा कि उसके स्कूटर की सीट के नीचे अचानक आग लग गयी और वह वाहन से कूद गया. वाहन से आग की लपटें निकलने पर वहां से गुजर रहे लोग उसकी मदद को आए, लेकिन वाहन जलकर खाक हो गया. सतीश ने पिछले साल ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था.

Advertisement

उससे पहले वेल्लोर जिले में इलेक्ट्रिक बाइक में विस्फोट के कारण निकले धुएं से दम घुटने के कारण पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. यह हादसा तब हुआ तब इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी.

तिरुचिरापल्ली जिले के मनाप्पराई में भी एक इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन में आग लग गई थी. वहीं, तेलंगाना में एक शख्स की उसके घर में उस समय मौत हो गई थी जब चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement