Advertisement

सुबह-सुबह उत्तराखंड में हिली धरती, बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 04:49 बजे आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी. ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राम किंकर सिंह
  • देहरादून,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 04:49 बजे आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी. ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे. 

इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.0 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. 19 फरवरी को ही रात 12 बजे अरुणाचल के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 

तुर्की और सीरिया में तबाही जारी

Advertisement

भारत के इन शहरों में ऐसे वक्त पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जब तुर्की और सीरिया में तबाही जारी है. दोनों देशों में अब तक 46000 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अब तक 264,000 अपार्टमेंट नष्ट हो गए हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में मौत का यह आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रमुख यूनुस सेजर ने बताया कि रविवार की रात को खोज और बचाव के प्रयास काफी हद तक खत्म हो गए. अब लोगों के जीवित मिलने की संभावना बेहद कम हो गई है. भूकंप से तुर्की में मरने वालों की संख्या 40,402 है, जबकि पड़ोसी सीरिया में 5,800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement