Advertisement

पंजाब के अमृतसर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई तीव्रता

भारत के अलग अलग राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. सोमवार को पंजाब के अमृतसर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले एक हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 9 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता तो 6.3 तक थी.

पंजाब के अमृतसर में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक फोटो) पंजाब के अमृतसर में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • अमृतसर ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

पंजाब के अमृतसर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 4.1 मापी गई. भूकंप सोमवार सुबह करीब 3.42 बजे आया. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

 

 

इससे पहले दिल्ली एनसीआर में पिछले 1 हफ्ते में 2 बार भूकंप आया. 12 नवंबर को दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर आ गए थे. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के झटके लगे थे.

Advertisement

इससे पहले 9 नवंबर को भूकंप आया था. तब भारत, चीन और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनकी तीव्रता 6.3 थी. भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में भूकंप आया था. वहीं, नेपाल में भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही की खबरें सामने आई थीं. भूकंप से न सिर्फ कई घर तबाह हो गए थे, बल्कि 6 लोगों की मौत हो गई थी. 

क्यों आता है भूकंप?

वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है. जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement