Advertisement

जम्मू से जोधपुर तक कांपी धरती, ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग घरों से बाहर भागे

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. 10.30 बजे के करीब आए भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग रात को अपने घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप के बाद घरों से बाहर निकले लोग भूकंप के बाद घरों से बाहर निकले लोग
अशरफ वानी/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • भूकंप से जम्मू से जोधपुर तक कांपी धरती
  • ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग घरों से बाहर भागे
  • भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था. जो जमीन से 74 किमी नीचे था.

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. 10.30 बजे के करीब आए तेज भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग रात को अपने घरों से बाहर निकल आए. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए, सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. 

Advertisement

वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि अमृतसर या पंजाब के अन्य हिस्सों में अब तक किसी भी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन के शीर्ष अधिकारी स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. 

ये झटके दिल्ली और एनसीआर के इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत के इलाके में महसूस किए गए हैं. भूकंप पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किया गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान समेत कई जगहों पर तेज झटके महसूस किए गए. 

लोग घरों से बाहर आ गए

बता दें कि भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर लोग घरों से बाहर आ गए. कुछ लोग घरों में सोने की तैयारी में थे तो कुछ खाने की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में तेज भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत डाल दिया. कुछ जगह सड़कों पर वाहन चला रहे लोग भी रूक गए.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भूकंप के झटकों से कई घरों में आई दरारें आईं हैं. भूकंप के असर की बात करें तो हिमाचल के चंबा, डलहौजी समेत कई इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए. हरियाणा के जींद और अंबाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के साथ-साथ चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूपी के कई हिस्सों में इसका असर रहा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement