
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में साइक्लोन असानी ने दस्तक दे दी है. इस बीच यहां सोमवार सुबह भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं. भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है.
भूकंप के झटके अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 276 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में दिगलीपुर के नजदीक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 15.66 अक्षांस और 92.30 देशांतर पर 39 किलोमीटर गहराई में था. भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप सोमवार तड़के 3.25 बजे आया. भूकंप के चलते अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
चक्रवात असानी 22 को पहुंचेगा बांग्लादेश
साल का पहला चक्रवात असानी (Cyclone Asani) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना था. मौसम विभाग के मुताबिक, यह चक्रवात 22 मार्च को बांग्लादेश-उत्तरी म्यांमार के तटों पर पहुंचेगा. इसके मद्देनजर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रशासन ने मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने मछुआरों को 22 मार्च तक समुद्र के पास न जाने की अपील की है.