Advertisement

Earthquake in Ladakh: सुबह भूकंप के झटकों से हिली लद्दाख की धरती, 4.3 थी तीव्रता

Earthquake in Ladakh: लद्दाख की धरती सुबह भूकंप के झटकों से हिल गई. यहां 4.3 तीव्रता के झटके लगे. किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • लद्दाख के करगिल से करीब 150 किलोमीटर दूर था भूकंप का केंद्र

लद्दाख में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र लद्दाख के करगिल से करीब 150 किलोमीटर दूर और धरती के 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप का समय सुबह 8 बजकर 35 मिनट था. ये झटके 4.3 तीव्रता के थे. भूकंप से किसी जनहानी या बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि, जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लद्दाख के पहाड़ी क्षेत्रों के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

Advertisement

तीन दिन पहले जयपुर में लगे भूकंप के झटके

बता दें कि 18 फरवरी 2022 को राजस्थान के जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी. भूकंप के हल्के झटके सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर लगे थे. इनको सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किया गया था. लोगों को करीब 3 सेकेंड तक भूकंप के झटकों का अहसास हुआ था.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था.

Delhi-NCR तक महसूस हुए थे J&k के भूकंप के झटके

भूकंप के झटके 5 फरवरी को कश्मीर में भी महसूस किए गए थे. इसका असर Delhi-NCR और अन्य इलाकों में भी  नजर आया था. जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे. लोगों के मुताबिक जमीन काफी तेज हिली थी जिस वजह से सभी डर गए थे. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर इसकी जानकारी ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement