Advertisement

Earthquake in Manipur: भारी बारिश के बीच मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

देश के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. इसी बीच शुक्रवार को मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये भूकंप के झटके सुबह 10.02 बजे महसूस किए गए. इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 बताई गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 23 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

देश के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. इसी बीच शुक्रवार को मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये भूकंप के झटके सुबह 10.02 बजे महसूस किए गए. इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 बताई गई. अच्छी बात ये है कि मणिपुर में किसी तरह के कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. 

Advertisement

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. इनका केंद्र मणिपुर के मोइरंग से 100 किमी साउथ ईस्ट में जमीन से 110 किमी नीचे थे. इससे पहले शुक्रवार को ही अफगानिस्तान में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

 

 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 05:23 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, वहां से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement