Advertisement

मिजोरम में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

Earth Quake News: पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है. देर रात आए भूकंप की वजह से लोगों में हड़कंप मच गया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूंकप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

Earth Quake News: पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे के आसपास मिजोरम के चम्फाई में धरती हिलने से हड़कंप मच गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूंकप की वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि चम्फाई में सब कुछ सामान्य था. लोग घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी. घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए. 

Advertisement

वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मिजोरम के पश्चिमी हिस्से में भूंकप के झटके महसूस किए गए गए हैं. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. हालांकि भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

हाल ही में मणिपुर के मोइरांग के ईस्ट और साउथ ईस्ट हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की गहराई केंद्र में 94 किमी मापी गई थी. जबकि भूकंप का केंद्र राजधानी से 66 किलोमीटर दूर था.

इससे पहले 5 जुलाई को असम में भूकंप के झटके महससू किए गए थे. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 मापी गई थी. इसकी डेप्थ 35 किलोमीटर थी. जबकि हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के कमले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement