Advertisement

गुड न्यूज! इस रूट पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में देखें टाइम शेड्यूल

Indian Railways: पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) गर्मी की छुट्टियों में लोगों के आवागमन के लिए 3 जोड़ी यानी 6 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इनमें समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच, दानापुर और पुणे के बीच एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई और मालदा टाउन के बीच चलने समर स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं.

Indian Railway Summer Special Trains Indian Railway Summer Special Trains
उदय गुप्ता
  • चंदौली ,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

स्कूलों की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे हर साल गर्मी की छुट्टियों में समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत 3 जोड़ी यानी 6 और समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया है.

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है, ताकि गर्मी की छुट्टियों में लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो. इसी क्रम में और 03 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044, 
दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई और मालदा टाउन के बीच 01031/01032 स्पेशल शामिल हैं.

Advertisement

देखें ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग 


> मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर -लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04.05.2023 से 08.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को तथा समस्तीपुर से 05.05.2023 से 09.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.


> गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को 12.15  बजे खुलकर शुक्रवार को 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर शनिवार को 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को  07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी.

Advertisement


> पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 06.05.2023 से 17.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा दानापुर से 08.05.2023 से 19.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.


> गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी वापसी में, गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर  रुकेगी. 


> भागलपुर-किउल-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच 01031/01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 01.05.2023 से  29.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को तथा मालदा टाउन से 03.05.2023 से 31.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी.


>  गाड़ी संख्या 01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से सोमवार को 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पटना रुकते हुए बुधवार को 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी स्पेशल मालदा टाउन से बुधवार को 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जं. रुकते हुए शुक्रवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी.

Advertisement

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी.

पहले से चलाई जा रही हैं ये समर स्पेशल ट्रेनें: 
> अहमदाबाद एवं पटना के बीच ट्रेन नंबर  09417/09418 
> डॉ. अम्बेडकर नगर एवं पटना के बीच ट्रेन नंबर 09343/09344
> पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच ट्रेन नंबर 03253/07255/07256
> पाटलिपुत्र और गोमतीनगर के बीच ट्रेन नंबर 03219/03220 
> बरौनी और कोयम्बटूर के बीच ट्रेन नंबर  03357/03358 
> रक्सौल और हावड़ा के बीच ट्रेन नंबर  03043/03044 
> हाजीपुर-बरौनी के रास्ते ओखा और नाहरलगुन के बीच ट्रेन नंबर 09525/09526

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement