Advertisement

पश्चिम बंगाल: काली डायरी के राज समेत ED ने पार्थ चटर्जी से पूछे 5 सवाल, ममता के मंत्री ने ये दिए जवाब

शिक्षा भर्ती घोटाले में ED ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ की. इस दौरान पार्थ से 5 अहम सवाल पूछे गए. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक पार्थ ने जांच में सहयोग नहीं किया. हालांकि ED को अर्पिता के घर से एक काली डायरी मिली थी, बताया जा रहा है कि इस संबंध में भी पार्थ से पूछताछ हुई है.

पार्थ चटर्जी (फाइल फोटो) पार्थ चटर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी को मिले थे 21 करोड़ रुपये
  • ED ने कहा-पार्थ ने पहले दिन जांच में सहयोग नहीं किया

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच में घिरते जा रहे हैं. इस केस की जांच ED कर रही है. घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पार्थ चटर्जी से करीब पूछताछ की. इस दौरान ED के अधिकारियों ने उनसे 5 सवाल पूछे. 

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक पार्थ चटर्जी से पूछताछ के दौरान शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच से जुड़े अहम सवाल पूछ गए. इस दौरान ईडी ने यह पता लगाने की कोशिश की कि घोटाले में पार्थ की क्या भूमिका थी.

Advertisement

ED के सूत्रों ने बताया कि पार्थ से ये 5 सवाल पूछे गए

1. ED- SSC के योग्य उम्मीदवारों की पहली सूची क्यों रद्द की गई?
पार्थ- मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता.

2. ED- सलाहकार परिषद के सदस्यों के लिए उन्होंने क्या आदेश दिया था? क्या किसी को भर्ती करने की सिफारिश की थी?
पार्थ- मैंने सलाहकार परिषद के सदस्यों को कोई भी आदेश नहीं दिया था.

3. ED- अर्पिता के घर से बरामद किए गए करोड़ों रुपये का क्या सोर्स है और राज्य शिक्षा विभाग के लिफाफे उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास तक कैसे पहुंचे?
पार्थ- मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता.

4. ED- शिक्षा भर्ती घोटाले में हवाला एंगल की भी जांच हो रही है, क्या किसी व्यवसायी से कोई संबंध हैं?
पार्थ- उद्योग मंत्री के रूप में कुछ लोगों को जानते थे. लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं जानते.

Advertisement

5. ED- अर्पिता मुखर्जी के घर से एक काली डायरी बरामद हुई है, इस बारे में क्या जानते हैं?
पार्थ- इस बारे में कुछ भी पता नहीं.

आखिर क्या है काली डायरी में?

ED के पांच सदस्यीय जांच अधिकारियों ने मंगलवार को पार्थ से पूछताछ की. लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्थ चटर्जी ने जांच में सहयोग नहीं किया. दरअसल, ईडी को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के यहां छापे के दौरान एक काली डायरी हाथ लगी थी. माना जा रहा है कि इस डायरी में काफी अहम जानकारी है, जो कई राज खोल सकती है. ईडी ने पार्थ के घर से मिलीं पर्चियों के बाद अर्पिता मुखर्जी के यहां छापे मारे थे. इसके बाद उनके घर से ईडी को 21 करोड़ रुपए कैश और कई जरूरी दस्तावेज मिले थे. सूत्रों के मुताबिक, जो काली डायरी मिली है, वह बंगाल सरकार के Department of Higher And School Education की है. इस डायरी में 40 पन्ने ऐसे हैं, जिनमें काफी कुछ लिखा हुआ है. यह डायरी एसएससी स्कैम घोटाले की कई परतें खोल सकती है. 

ED को जांच के दौरान ये अहम डॉक्यूमेंट्स मिले 
 

पार्थ के घर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. जांच एजेंसी ने बताया कि मंत्री के घर से क्लास सी और क्लास डी सेवाओं में भर्ती के उम्मीदवारों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. सबूतों से पता चलता है कि पार्थ चटर्जी सक्रिय रूप से ग्रुप डी के कर्मचारियों की नियुक्ति में शामिल हैं. उनके घर से ग्रुप डी उम्मीदवारों की लिस्ट, क्षेत्रीय स्तर चयन परीक्षा का प्रवेश पत्र, 2016 के समापति ठाकुर नामक उम्मीदवार का गैर-शिक्षण स्टाफ (ग्रुप डी) के लिए एप्लीकेशन, रोल नंबर के साथ उच्च प्राथमिक शिक्षक पद के लिए 48 उम्मीदवारों की सूची भी मिली है. 

Advertisement


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement