Advertisement

हाईकोर्ट में बोली ED- पत्नी की देखभाल करने वाले सिसोदिया अकेले नहीं, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. ईडी ने तर्क दिया कि उनके पास PWD, शिक्षा, आबकारी, फाइनेंस, विजिलेंस, बिजली, स्वास्थ्य और गृह समेत 18 पोर्टफोलियो थे. ऐसे में वह पत्नी के एक मात्र देख भाल करने वाले नहीं हो सकते हैं.

दिल्ली के पूर्व डीप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) दिल्ली के पूर्व डीप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:55 AM IST

मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. दिल्ली हाई कोर्ट ने LNJP अस्पताल से मनीष सिसोदिया की पत्नी की ताजा मेडिकल रिपोर्ट शनिवार शाम तक कोर्ट में जमा करने को कहा है. शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि मनीष सिसोदिया को उनकी पत्नी से मिलवाने सुबह उनके घर पर ले जाया गया था. लेकिन वह अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं कर पाए, क्योंकि, उससे पहले ही उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया था.

Advertisement

दो दशक से बीमारी से पीड़ित हैं सिसोदिया की पत्नी
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी के खिलाफ दलील देते हुए कहा कि जब उन्होंने पहली बार अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी उस समय और अभी की अंतरिम जमानत की अर्जी के समय उनकी पत्नी की हालत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. उनकी पत्नी दो दशक से इस बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में अगर छह हफ्ते के लिए सिसोदिया को अंतरिम जमानत पर रिहा किया भी जाता है तो उससे बहुत ज़्यादा असर नहीं होगा. इतना ही नहीं, उनके पास PWD, शिक्षा, आबकारी, फाइनेंस, विजिलेंस, बिजली, स्वास्थ्य और गृह समेत 18 पोर्टफोलियो थे. ऐसे में वह पत्नी के एक मात्र देख भाल करने वाले नहीं हो सकते हैं.

सिसोदिया के वकील ने किया ED की दलील का विरोध
जबकि मनीष सिसोदिया के वकील ने ED की दलील का विरोध करते हुए कहा कि सिसोदिया अपनी पत्नी की देखभाल करने वाले अकेले हैं. उनका इकलौता बेटा विदेश में पढ़ रहा है. उन्होंने ED के इस तर्क का भी विरोध किया कि उसके पास 18 पोर्टफोलियो हैं तो क्या इसका मतलब यह नहीं हुआ वह पत्नी के केयरटेकर  नहीं थे? हम भी दिन भर में कई मामलों का निपटारा करते हैं, दिन के अंत में घर वापस, क्या हम अपने परिवार की देखभाल नहीं करते? हालांकि हाईकोर्ट ने दोनो पक्षों की दलील सुनने के बाद सिसोदिया की पत्नी की आज की ताजा रिपोर्ट कोर्ट में जमा करने का निर्देश देते हुए इस अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

Advertisement

दरअसल मनीष सिसोदिया ने पत्नी की खराब सेहत का हवाला देते हुए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की है. इस याचिका पर शुक्रवार को भी सुनवाई हुई थी और कोर्ट ने कहा था कि अगर जरूरत हुई तो आज शनिवार को भी इस मामले पर सुनवाई करेंगे. इसलिए  हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement