Advertisement

चिराग पासवान की पार्टी के नेता के घर ED की रेड, तीन शहरों में छापेमारी

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (R) के नेता हुलास पांडेय के अलग-अलग शहरों में स्थित घरों पर ईडी ने छापेमारी की है. पटना, बेंगलुरु और दिल्ली में हुलास पांडेय के ठिकानों प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है.

एलजेपी (चिराग) नेता के घर ED रेड एलजेपी (चिराग) नेता के घर ED रेड
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपी (R) के नेता हुलास पांडेय के अलग-अलग शहरों में स्थित घरों पर ईडी ने छापेमारी की है. पटना, बेंगलुरु और दिल्ली में हुलास पांडेय के ठिकानों प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है.


हुलास पांडेय बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली नेता हैं. जानकारी के मुताबिक, ED की टीम हुलास पांडेय के पटना स्थित गोला रोड और बेंगलुरु समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 

Advertisement

अपराधों की लंबी फेहरिस्त

हुलास पांडेय पर अवैध अथियार रखने (IPC sec 386), खतरनाक हथियार से नुकसान पहुंचाने, हत्या की कोशिश, जाने से मारने की धमकी, आपराधिक षड़यंत्र, शांति भंग करने, सरकारी अधिकारी को परेशान करने, वसूली और रंगदारी मांगने जैसे कई संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. हालांकि, उन्हें किसी भी मामले में कोर्ट के द्वारा दोषी नहीं ठहराया गया है. 

कितनी है संपत्ति?

अगर हुलास पांडेय की संपत्ति की बात करें, तो 2015 में दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक, उनकी संपत्ति 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है और उनपर 10 लाख रुपये का कर्ज है. हुलास पांडेय के पास दो एसयूवी स्कॉर्पियो और पजेरो है, जिनकी कुल कीमत करीब 32 लाख रुपये हैं. इनके पास पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में  अपना घर है जबकि आरा और बक्सर में भी कई संपत्तियां हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement