Advertisement

दिल्ली शराब घोटाले में ED का अरविंद केजरीवाल को 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद ही केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को समन भेज दिया है. एजेंसी ने उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीएम केजरीवाल को यह 9वां समन भेजा गया है.

दिल्‍ली सीएम केजरीवाल दिल्‍ली सीएम केजरीवाल
श्रेया चटर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर समन भेजा है. यह 9वीं बार है जब केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार को ही दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समन भेजा था. सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री का दावा है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत

दिल्ली कोर्ट से कल मिली थी जमानत

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले की जांच में शामिल होने के लिए भेजे गए समन के उल्लंघन पर ईडी कोर्ट पहुंच गई थी. उनके खिलाफ दो शिकायतें की गई थी और इसके बाद वह शनिवार को कोर्ट में पेश हुए. इससे पहले की सुनवाई में सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेंच के सामने पेश हुए थे. हालांकि, राउज एवेन्यू कोर्ट ने माना कि उनके खिलाफ जो भी केस हैं वे जमानती हैं और उन्हें कुल 50 हजार रुपये के दो बॉन्ड्स पर जमानत दे दी.

45 करोड़ रुपये के उगाही का चुनाव में इस्तेमाल

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अब तक छह चार्जशीट दायर किए गए हैं. अपने छठे आरोपपत्र में केंद्रीय एजेंसी ने आप के राज्यसभा सांसद रहे संजय सिंह और उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा को नामित किया था. एजेंसी का दावा था कि गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इसी नीति के तहत उगाही किए गए 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगी जमीन, सोलर पॉलिसी का नोटिफिकेशन जारी, केजरीवाल सरकार का ऐलान

'केंद्र ने दिया है केजरीवाल की गिरफ्तारी का आदेश'

दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने हाल ही में बीआरएस नेता के कविता को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और मनीष सिसोदिया इसी केस के आरोपों में जेल में हैं. आम आदमी पार्टी का दावा है कि केंद्र सरकार ने ईडी को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, ताकि वह लोकसभा चुनाव में अपना प्रचार ना कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement