Advertisement

26 लग्जरी कारें, 73 बैंक अकाउंट और 178 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त... व्यूनाउ मार्केटिंग स्कैम में ED का बड़ा एक्शन

ईडी ने कहा कि धोखाधड़ी के माध्यम से अपराध की आय अर्जित की गई और उसका दुरुपयोग व्यवसाय के अलावा अन्य जगहों पर भी किया गया. इस फंड को व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और उसकी ग्रुप कंपनीज ने आगे डायवर्ट किया. निवेशकों का पैसे लग्ज़री गाड़ियों, रियल एस्टेट और शेल कंपनियों में घुमाया गया.

व्यूनाउ मार्केटिंग स्कैम केस में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है व्यूनाउ मार्केटिंग स्कैम केस में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जालंधर की टीम ने व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड (Vuenow Marketing Services Limited) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26 लग्जरी कारें जब्त की हैं. कारों के काफिले में मर्सिडीज, रेंज रोवर्स और लेक्सस मॉडल जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा ईडी की टीम ने 6 अचल संपत्तियों को भी जब्त किया है. साथ ही 73 खातों में जमा बैंक बैलेंस को फ्रीज किया है. लिहाजा ईडी ने बैंक खातों और अचल संपत्तियों समेत 178.12 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. बता दें कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड पर निवेशकों को धोखा देकर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है.

Advertisement

ये जांच गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस की ओर से की गई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. ईडी के अनुसार व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने अन्य समूह संस्थाओं के साथ मिलीभगत करके 'क्लाउड पार्टिकल्स'  (SLB मॉडल) के नाम पर बड़े रिटर्न का झांसा दिया था. कंपनी के पास असल में कोई बुनियादी ढांचा तक नहीं था.

ईडी ने कहा कि धोखाधड़ी के माध्यम से अपराध की आय अर्जित की गई और उसका दुरुपयोग व्यवसाय के अलावा अन्य जगहों पर भी किया गया. इस फंड को व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और उसकी ग्रुप कंपनीज ने आगे डायवर्ट किया. निवेशकों का पैसे लग्ज़री गाड़ियों, रियल एस्टेट और शेल कंपनियों में घुमाया गया.

ईडी ने 26 लग्जरी कार जब्त की हैं

ईडी ने बताया कि मुख्य आरोपी सीईओ सुखविंदर सिंह खरौर सहित व्यूनाउ समूह के प्रमुख लोगों को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन वे पेश नहीं हुए और पूछताछ से बच रहे हैं. खारौर सहित उनमें से किसी ने भी जांच में सहयोग नहीं किया है, जिससे हजारों निवेशक अब अपने डूबे हुए पैसे की वापसी को लेकर परेशान हैं.

Advertisement

इससे पहले ईडी ने 26 नवंबर 2024 और 17 जनवरी 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं से जुड़े कई परिसरों की तलाशी ली थी. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement