Advertisement

Operation DUNKI का असर, पंजाब में ट्रैवल एजेंट्स पर ताबड़तोड़ एक्शन, 17 पर FIR, 3 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने डंकी रूट से लोगों को अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. पुलिस ने अमृतसर और जालंधर समेत पूरे राज्य में कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस ने बताया कि अमेरिका से निर्वासित होकर आए पंजाब के 131 लोगों में से 17 लोगों ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है.

पंजाब में ट्रैवल एजेंट्स पर ताबड़तोड़ एक्शन. (सांकेतिक फोटो) पंजाब में ट्रैवल एजेंट्स पर ताबड़तोड़ एक्शन. (सांकेतिक फोटो)
कमलजीत संधू/अमन भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

इंडिया टुडे द्वारा प्रसारित किए गए 'ऑपरेशन डंकी' का बड़ा असर हुआ है. पंजाब सरकार ने डंकी रूट से लोगों को अमेरिका भेजने वाले और लोगों को लुभाने वाले अवैध, बिना लाइसेंस वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 17 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और तीन को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पूरे राज्य में पुलिस की टीमें बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही हैं. आज पुलिस ने डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों की पहचान के लिए अमृतसर और जालंधर समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. साथ ही जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने लाइसेंस रिन्यू न कराने वाले 271 ट्रैवल एजेंटों को नोटिस जारी किया है और SDM को ट्रैवल एजेंटों, इमिग्रेशन कंसल्टेंट के दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला पुलिस को ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर को सूचित करने को कहा गया है.

'डॉक्यूमेंट्स को रखें पूरे'

उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंटों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने ऑफिसों में सही रिकॉर्ड बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि वे अधूरे दस्तावेजों के साथ काम न करें. अनधिकृत ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले 48 घंटों में पुलिस में फेरबदल हुआ है, नए कर्मियों को नियुक्त किया गया है और ऑफ द रिकॉर्ड सूत्रों से पता चलता है कि एक स्टिंग ऑपरेशन चल रहा है.

Advertisement

131 में से 17 ने दर्ज कराई शिकायत: एडीजीपी

अमृतसर में इंडिया टुडे के ऑपरेशन डंकी पर बोलते हुए ADGP प्रवीण सिन्हा कहा, '131 लोगों (पंजाब से) को अमेरिका से निर्वासित किया गया है. इनमें से 127 को अमेरिकी सैन्य प्लेन से वापस लाया गया और 4 कल अमृतसर पहुंचे. इन 131 में से केवल 17 लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आए हैं. 17 मामले दर्ज किए गए हैं और 3 ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है.'

उन्होंने यह भी बताया कि आजतक के 'ऑपरेशन डंकी' ने इस मुद्दे को उनके ध्यान में लाया है और इस पर कार्रवाई की जा रही है. पूरे पंजाब में ट्रैवल एजेंटों के डॉक्यूमेंट्स की गहनता से जांच की जा रही है और लोगों को ये सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है कि वे अवैध रूप से प्रवास करने की कोशिश न करें, उन्हें उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

अमेरिका से निर्वासित होकर भारत आए 345 लोगों में से 131 पंजाब के हैं. इसके बाद ट्रैवल क्षेत्र में सक्रिय धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया है, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रवीण सिन्हा कर रहे हैं. 

Advertisement

वहीं, अमृतसर प्रशासन ने सोमवार को अमृतसर में 40 ट्रैवल एजेंटों के यहां छापेमारी की और सभी के लाइसेंस को रद्द कर दिया. प्रशासन ने बताया कि ये कार्रवाई अमेरिका से निर्वासित हुए भारतीय नागरिकों के साथ इन ट्रैवल एजेंटों की संलिप्तता सामने आने के बाद की गई है. इन 40 ट्रैवल एजेंटों का लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. ये कार्रवाई अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने की.

यह भी पढ़ें: Operation DUNKI: स्टडी वीजा, वर्क परमिट से लेकर स्थायी निवास तक... ऐसे चल रहा अवैध इमीग्रेशन का खेल

'17 एजेटों के खिलाफ FIR दर्ज'

NRI मंत्री कुलदीप धारीवाल ने इस मामले पर AAP सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने कहा, '5 तारीख से लेकर 23 तारीख तक एजेंटों के खिलाफ 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं. हम सख्त हैं और जो कोई भी लिखित शिकायत दर्ज कराता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. हम इन एजेंटों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं.'

'लंबे वक्त से हो रहा है पलायन'

वहीं, कांग्रेस विधायक बावा हेनरी ने कहा, 'बेहतर अवसरों की तलाश में पलायन स्वाभाविक रूप से बुरा नहीं है, लेकिन हमें सही माहौल बनाना चाहिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए और रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए ताकि हमारे बच्चे यहीं रहें. पंजाब में पलायन 1920 और 1930 के दशक से हो रहा है. फिर भी सरकार ने जमीनी स्तर पर बहुत कम काम किया है. ट्रैवल एजेंटों और सरकार के बीच सहयोग के जरिए से एक कानूनी रास्ता होना चाहिए. शुरुआत में समस्या दोआबा में केंद्रित थी, लेकिन अब ये मालवा और माझा में भी फैल गई है. इसमें शामिल एजेंटों को अंत में दोषमुक्त कर दिया जाएगा. एफआईआर से बहुत कुछ नहीं होता. प्रक्रिया बस चलती रहती है.'

Advertisement

क्या है पंजाब का ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट

पंजाब में पंजाब ट्रैवल प्रोफेशन्स रेगुलेशन एक्ट के साथ एक अनूठी व्यवस्था है. इसकी स्थापना के बाद से, 3300 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश बिना लाइसेंस वाले ट्रैवल एजेंटों से संबंधित हैं. हालांकि, मैंने आजतक का स्टिंग ऑपरेशन नहीं देखा है.  लेकिन मैंने इसके बारे में जरूर सुना है. हम इस मुद्दे पर निर्णायक कार्रवाई करने के लिए दृढ़ हैं. हमें एनआरआई मामलों के एडीजीपी और सरकारी एसआईटी के प्रमुख प्रवीण सिन्हा से भी एक बाइट मिल रही है, जो इन धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement