Advertisement

कुश्ती संघ के ससपेंड होने से पहलवानों पर क्या होगा असर?

कुश्ती संघ के ससपेंड होने से पहलवानों पर क्या होगा असर, कांग्रेस संगठन में हुए फेरबदल में क्यों देखी जा रही है गांधी परिवार की छाप और लाल सागर में हो रहे जहाज़ों पर हमले से भारत को क्या नुकसान है? सुनिए 'आज का दिन' में.

कुंदन कुमार
  • ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

कुश्ती संघ का चुनाव जीतने के बाद संजय सिंह के गले में डाले गए फूलों के हार अभी सूखे भी नहीं थे कि खेल मंत्रालय ने उन्हें कल निलंबित कर दिया. एक हैरान करने वाला फैसला लेते हुए मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द भी कर दिया और नए चुने हुए अध्यक्ष संजय सिंह के सभी फ़ैसलों पर रोक लगा दिया. संजय सिंह ने कमेंट करने से मना किया ही वहीं पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भी मीडिया के सामने सफ़ाई देते हुए कहा कि संजय सिंह उनके रिश्तेदार नहीं हैं. तीन दिन पहले संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद साल भर से विरोध-प्रदर्शन कर रही साक्षी मलिक, फिनेश फोगाट, बजरंग पूनिया ने रोष जताया था और इसी कड़ी में साक्षी मलिक ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री फुटपाथ पर रख दिया था. कुश्ती के इस राजनीतिक दंगल में अब आगे क्या होने वाला है और कुश्ती संघ के रद्द होने के बाद खिलाड़ियों के भविष्य का क्या होगा? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

—----------------------------------------

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद और 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल हुए हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन वो महासचिव बनी रहेंगी. पार्टी ने उन्हें किसी भी राज्य की जिम्मेदारी नहीं सौंपी है. सचिन पायलट का कद बढ़ाकर उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. वहीं राहुल के करीबी हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी से हटाकर राजस्थान की राजनीति में वापस भेजा गया है. कर्नाटक जीत में अहम किरदार निभाने वाले रणदीप सुरजेवाला से मध्यप्रदेश का प्रभार लेकर उनको कर्नाटक पर फोकस करने के लिए कहा गया है. पंजाब, राजस्थान सहित 11 प्रदेशों में पार्टी इंचार्ज बदले गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को इन बदलाव के आदेश जारी किए. अगले कुछ महीनों में आम चुनाव हैं और सभी राजनीतक दलों की नज़रें वहीं टिकी हैं. लिहाजा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को भुला कर क्या फिर से खुद को चाक-चौबंद करने की कोशिश शुरू कर दी है, क्या 2024 के मद्देनज़र पार्टी प्रियंका गांधी बड़ी भूमिका देना चाहती है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement


—------------------------------
हूती विद्रोहियों ने कल सुबह लाल सागर में एक और तेल ले जा रहे जहाज को ड्रोन से निशाना बनाया. इस जहाज पर भारत के 25 क्रू मेंबर्स सवार थे, इस हमलें उन्हें कुछ नहीं हुआ, वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पहले अमेरिका की ओर से ये दावा किया जा रहा था कि इस तेल टैंकर पर भारत का झंडा लगा था. हालांकि, भारतीय नौसेना ने इस बात से इनकार किया है. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि एमवी साईबाबा, सेंट्रल अफ़्रिकी देश गैबॉन के झंडे वाला टैंकर है. हालांकि, इसे सर्टिफिकेशन भारत के रजिस्टर ऑफ शिपिंग से मिला है. दुनियाभर के पोत अलग-अलग देशों से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं, ऐसा नियम है. ये हमला भारतीय तट पर एक और टैंकर पर हमले के एक दिन बाद हुआ, जिसका आरोप अमेरिका ने ईरान पर लगाया था, ये हमले क्यों हो रहे हैं और भारत को क्या नुकसान हो सकता है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement