Advertisement

केरल, कश्मीर और लद्दाख में आज ही मनाई जा रही ईद, जानें बाकी राज्यों में कब मनाई जाएगी ईद

सऊदी अरब समेत खाड़ी मुल्कों और कुछ अन्य देशों में आज 10 अप्रैल को ही ईद मनाई जा रही है. भारत में भी केरल, कश्मीर और लद्दाख में मुस्लिम समुदाय के लोग आज ही ईद मना रहे हैं. हालांकि, अन्य राज्यों में ईद के लिए कल 11 अप्रैल की तारीख मुकरर है.

ईद (Credit/PTI) ईद (Credit/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

जम्मू कश्मीर, लद्दाख और केरल में आज बुधवार को ही ईदी मनाई जा रही है, लेकिन बाकी भारत में ईद कल गुरुवार को मनाई जाएगी. ईद का त्यौहार चांद देखकर मनाया जाता है और केरल समेत जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लोगों को चांद नजर आ गया था.

आज, बुधवार को ही सऊदी अरब समेत खाड़ी मुल्कों में भी ईद मनाई जा रही है, जिसके आधार पर कुछ मुल्कों को छोड़ बाकी दुनिया की मुस्लिम आबादी अगले दिन ईद मनाती हैं. मसलन, सऊदी अरब, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात, ईरान, बहरीन, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और कुवैत जैसे मुल्कों में आज 10 अप्रैल को ही ईद मनाई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Eid 2024: मंगलवार को नहीं दिखा ईद-उल-फितर का चांद, भारत में 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद

ईद मनाने पर क्या बोले मुफ्ति नसीर-उल-इस्लाम

भारत में आमतौर पर सऊदी अरब में ईद होने के अगले दिन ईद मनाई जाती है लेकिन जम्मू कश्मीर में मुफ्ति नसीर-उल-इस्लाम ने ऐलान किया था कि चांद शव्वाल का चांद (जिसे आमतौर पर ईद का चांद कहा जाता है) देख लिया गया है और ईद बुधवार को ही मनाई जाएगी. उन्होंने बताया था कि उनकी अध्यक्षता में एक कंसुलेटिव कमेटी बनाई गई थी, जिसे अलग-अलग हिस्से से चांद देखे जाने की जानकारी दी गई.

कब मनाई जाती है ईद?

मुफ्ति नसीर-उल-इस्लाम ने बताया कि बाद में विचार विमर्श के बाद चांद देखे जाने की पुष्टि हुई और फिर बुधवार को ही ईद मनाए जाने ऐलान किया. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरा एक महीना रोजा रखने के बाद अगले महीने की शुरुआत का चांद देखकर ईद मनाते हैं. मसलन, रमजान के बाद इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से शव्वाल का महीने आता है, जिसे हिजरी महीना कहा जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ईद पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, इन शहरों के लिए रेलवे चला रहा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट

भारत में 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद

केरल में भी आज ही ईद मनाई जा रही है, जहां सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल, जिफरी मुथुक्कोया थंगल और कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार सहित केरल के मौलवियों ने मंगलवार रात को ऐलान किया कि शव्वाल का चांद देख लिया गया था. वहीं लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी ने ऐलान किया है कि ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी, क्योंकि मंगलवार शाम चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हो सकी थी. मसलन, भारत के बाकी बचे हिस्से में भी कल ही ईद मनाई जाएगी. दिल्ली में ईद की नमाज अलग-अलग हिस्से में 7 से 8 बजे से शुरू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement